रेलवे बेरोजगार युवाओं को बनाएगा वेंडर, बिना पास के ट्रेन में बिक्री करने पर लगेगी रोक

Anurag Gupta1, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 10:20 AM IST
रेलवे चोरी व जहरखुरानी रोकने के लिए अवैध वेंडरों पर लगाएगा रोक. बेरोजगार युवाओं को देगा वेंडर की काम. जिन युवकों को काम पर रखा जाएगा उनके पहचान पत्र पुलिस सत्यापन के बाद जारी होंगे 
इंडियन रेलवे (फाइल फोटो)

लखनऊ. रेलवे ने चोरों व जहरखुरानों पर लगाम लगाने के लिए नया रास्ता खोज निकाला है. रेलवे में तेल, पानी, कंघा, साबुन, ताला आदि बेचने के नाम पर अवैध वेंडर चोरी और जहरखुरानी की घटना को अंजाम देते हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने यात्रियों के जरूरत का सामान बेचने के लिए बेरोजगार युवकों का सत्यापन कर काम पर लगाने का फैसला किया है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के इस प्रस्ताव को जोनल मुख्यालय की ओर से मंजूरी भी मिल गई है.

असल में ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर अवैध वेंडर ट्रेनों में चढ़कर कंघी, साबुन, तेल, तौलिया बेचने के नाम पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जिस पर लगाम लगाने के लिए रेलवे के फैसला अहम होगा. इस फैसले से बेरोजगार बैठे युवकों को भी रोजगार मिलेगा और सत्यापन हो जाने से रेलवे में अवैध वेडरों पर रोक लग जाएगी. जिससे चोरी की घटना पर भी लगाम लगाम लगाया जा सकेगा. जीआरपी और आरपीएफ की मदद से अवैध वेंडरों ने पूर्व में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसके मामले भी दर्ज हैं. रेलवे के इस फैसले से दो मामले हल हो जाएंगे. रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा और चोरी पर लगाम लगाया जा सकेगा.

लखीमपुर खीरी हिंसा: 12 घंटे की पूछताछ के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार

पुलिस सत्यापन के बाद जारी होंगे पहचान पत्र:

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम डॉं मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि इस पहल से बेरोजगार बैठे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और ट्रेन में होने वाली चोरी और जहर खुरानी की घटना पर लगाम भी लगेगा. डीआरएम ने बताया कि रोजगार देने के मकसद से रेलवे जरूरी सामान ट्रेनों में बेचने के लिए अधिकृत वेंडर को अनुमति देगा. जिन युवकों को काम पर रखा जाएगा उनके पहचान पत्र पुलिस सत्यापन के बाद जारी होंगे. जिससे जब वो ट्रेन में सामान बेचने चढ़े तो पहचान पत्र से उनकी पहचान हो सकें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें