यूपी-बिहार के इन रूटों पर चलने वाली कई बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, फुल लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Sat, 18th Dec 2021, 6:08 PM IST
  • रेलवे ने सर्दियों में कोहरे के चलते कई उत्तर प्रदेश (यूपी), बिहार, झारखंड के अलग-अलग रूटों पर चलने वाली कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कुछ ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.
यूपी-बिहार के रूटों पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें रद्द (फाइल फोटो)

लखनऊ: रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं. दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा. सर्दियों में पड़ने वाले घने कोहरे के चलते ये फैसला लिया गया. रेलवे ने कुछ ट्रेनों के फेरे भी कम किए हैं. इनमें कानपुर शताब्दी, गोरखपुर हमसफर, भागलपुर शताब्दी सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं.

दिल्ली से यूपी-बिहार और झारखंड के लिए चलने वालीं ये ट्रेनें फरवरी तक रहेंगी रद्द

नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल - मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल - गोरखपुर एक्सप्रेस, दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-हटिया सुपरफास्ट, आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी एक्सप्रेस.

लापरवाही: ट्रेन से गिरकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, शव को 1 घंटे तक रौंदती रही ट्रेनें

दिल्ली से यूपी, बिहार, झारखंड की ओर चलने वाली इन प्रमुख ट्रेनों के फेरे कम हुए-

- कैफियत एक्सप्रेस- बुधवार और शनिवार को नहीं चलेगी

- भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस बुधवार को नहीं चलेगी

- श्रमजीवी एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चलेगी

- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस बुधवार को नहीं चलेगी

- महाबोधि एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चलेगी

- वैशाली एक्सप्रेस बुधवार को नहीं चलेगी

- सप्त क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलेगी

- स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार को नहीं होगा

- दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस भी शुक्रवार को नहीं चलेगी

- विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी

- सत्याग्रह एक्सप्रेस शुक्रवार को नहीं चलेगी

- आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस शुक्रवार को नहीं चलेगी

- काशी विश्वनाथ ट्रेन का संचालन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं होगा

- आनंद विहार टर्मिनल-कामख्या एक्सप्रेस शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को नहीं चलेगी

नए साल पर रेलवे का तोहफा, इन ट्रेनों में नहीं कराना पड़ेगा रिजर्वेशन, जनरल टिकट पर होगा सफर

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें