लखनऊ से दिल्ली चलने वाली गोमती एक्सप्रेस 11 जुलाई को रद्द, इन ट्रेन का रूट बदला

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 11:52 AM IST
  • इंडियन रेलवे ने लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को 11 जुलाई के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे मार्ग पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण और ट्रेनों के भी रूट बदले गए हैं. किन ट्रेनों के रूट बदले हैं आईआरसीटीसी ने डीटेल में जानकारी दी.
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण लखनऊ से दिल्ली को चलने वाले गोमती एक्सप्रेस 11 जुलाई को निरस्त.

लखनऊ. भारतीय रेलवे ने लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन 11 जुलाई के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे अधिकारी ने बताया है कि गाजियाबाद के समीप दादरी और अजायबपुर के बीच बने रहे फ्लाईओवर पर इस दिन गर्डर का कार्य किया जाएगा. इस काम को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के रुट में भी बदलाव किया गया है. आईआरसीटीसी वेबसाइट पर भी ट्रेन के समय और रूट में बदलाव किए गए.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के चलते ट्रेन नं 02419/20 गोमती एक्सप्रैस को 11 जुलाई के लिए निरस्त कर दिया है. वहीं ट्रेन नं 02570 नई दिल्ली दरभंगा जंक्शन सुपरफास्ट और बिहार संपर्क क्रांति को 11 जुलाई के दिन कानपुर के बजाए मुरादाबाद लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा. ट्रैफिक ब्लॉक को देखते हुए आनंद बिहार से मऊ और दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली ट्रेनों को भी 20 मिनट की देरी से संचालित किया जाएगा.

मुनव्वर राणा के बेटे ने खुद पर चलवाई थी गोली, चाचा और भाई को फंसाने का था प्लान

मेमू और पैसेंजर के यात्रियों के लिए खुशखबरी

कोरोना काल में बंद हुई 30 मेमू और पेसेंजर ट्रेनों को फिर से बहाल किया जा सकता है. मिली सूचना के आधार पर उम्मीद जताई जा रही है. इन ट्रेनों को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक चालू कर दिया जाएगा. इसके लिए सरकार और रेलवे के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है. रोजाना यात्रा करने वाले यात्री इन ट्रेनों को चलाने की मांग कर रहे है. बातचीत से उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक मेमू पैसेंजर को चलाया जा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें