लखनऊ-काठगोदाम समेत कई ट्रेनें चलेंगी आज से, यात्रियों को सफर में मिलेगी राहत
- कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भारतीय रेलवे ने लखनऊ जं.-काठगोदाम स्पेशल समेत कई ट्रेनों को सोमवार 14 जून से चलाने का फैसला किया है. वहीं मुंबई जाने वाले यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए भी एक फेरे के लिए गोरखपुर-एलटीटी चलाने का निर्णय किया गया है.

लखनऊ. प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को सोमवार से चलाने का फैसला किया है. ट्रेन नंबर 05043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम स्पेशल और ट्रेन नंबर 05069 गोरखपुर-ऐशबाग स्पेशल 14 जून से दोबारा पटरी पर दौड़ेगी. वहीं ट्रेन नंबर 05044 काठगोदाम-लखनऊ जं. स्पेशल 15 जून से चलेगी. इसके अलावा एक फेरे के लिए गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच ट्रेन 16 जून से चलाई जाएगी.
रेलवे ने मुंबई जाने वाले यात्रियों की लंबी वेटिंग देखते हुए एक फेरे के लिए गोरखपुर से एलटीटी वाया लखनऊ ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 16 जून को शाम 7:00 बजे से ट्रेन नंबर 05401 गोरखपुर से चलकर रात 12:50 बजे ऐशबाग पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05402 18 जून को सुबह 7:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर दूसरे दिन सुबह 11:05 बजे ऐशबाग पहुंचकर गोरखपुर शाम 4:15 बजे पहुंचेगी.
खुशखबरी: प्रमाणपत्र है तो डीएल के लिए आरटीओ में आकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं
छोटी दूरी के यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मंडल के अधिकारी पैसेंजर ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहे है. इसी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित श्रेणी के टिकटों के लिए अनरिजर्व टिकट सिस्टम यानी यूटीएस से लेस काउंटर खोले जाएंगे. यूटीएस काउंटर से यात्री बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे.
अन्य खबरें
12 साल बाद समय से पहले मॉनसून, भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
UP में एक जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल! शिक्षा विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
पटना में फ्लैट देने के नाम पर बिल्डर ने 2 जज समेत कई लोगों से लाखों ठगे, अरेस्ट