दिवाली पर यूपी-बिहार आने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, जानें डिटेल्स

Swati Gautam, Last updated: Sat, 16th Oct 2021, 8:43 PM IST
  • दिवाली और छठ पूजा से पहले दिल्ली से यूपी और बिहार आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब त्योहारी समय पर टिकट की मारामारी नहीं होगी. रेलवे ने कई ट्रेनें बढ़ाने और कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. पढ़िए पूरी डिटेल्स.
दिवाली पर यूपी-बिहार आने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, जानें डिटेल्स (file photo)

लखनऊ. त्योहारों के समय में सभी लोग अपने घर व रिश्तेदारों के यहां जाना पसंद करते हैं ऐसे में दिवाली और छठ पूजा के मौके पर भी यात्रियों की वेटिंग लिस्ट को देखते हुए उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि यूपी बिहार की रूटीन ट्रेनों में वेटिंग 150 पार होने पर रेलवे अतिरिक्त ट्रेनें और कोच लगाएगा. बता दें कि रेलवे प्रशासन के इस प्रस्ताव को लेकर रेलवे बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से रेलवे प्रशासन ने नई ट्रेनें और कोच लगाने की सभी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा देखते हुए लखनऊ से दिल्ली और छपरा से दिल्ली वाया लखनऊ के बीच 26 अक्तूबर से 30 नवंबर तक अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा. ये ट्रेनें हफ्ते में मंगलवार में दिन चलाई जाएगी. इतना ही नहीं इसी सप्ताह से वाराणसी से लखनऊ के बीच भी ट्रेन शुरू हो रही हैं जो कि शाम छह बजे और वाराणसी से सुबह छह बजे तक चलेंगी. साथ ही लखनऊ से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए और कामाख्या के लिए ट्रेनें भी इसी सप्ताह से चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे एक दो दिनों में इन ट्रेनों को शुरू करने की तारीख घोषित कर देगा.

एयरपोर्ट पर घरेलू टर्मिनल के बाहर रेस्त्रां का शुभारंभ, यात्रियों को लेने-छोड़ने आने वालों को मिलेगी राहत

अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनें

रेलवे प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले के बाद मुंबई और कोचिवेली की जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे उनमें ट्रेन नंबर 02511/02512 गोरखपुर-कोचिवेली-गोरखपुर वाया ऐशबाग शामिल है जो कि 31 अक्तूबर से एक दिसंबर तक चलाई जाएगी. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 02589/02590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर वाया ऐशबाग भी 3 से 25 नवंबर तक चलाई जाएगी और आखिरी ट्रेन नंबर 02591/02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर वाया लखनऊ जंक्शन छह से 27 नवंबर तक चलेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें