इंस्पेक्टर पर मां-बेटे की पिटाई का आरोप, ग्रामीणों ने जिप्सी घेरकर किया हंगामा

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Feb 2021, 1:28 PM IST
  • निगोहां के रघुनाथ खेड़ा गांव में भूमि विवाद में पहुंची पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष के कहने पर दूसरे पक्ष से मां-बेटे को पीटा और जबरन खींच कर जिप्सी में बैठा लिया। यह देखकर परिवार वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर जिप्सी को घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस मोहनलालगंज सांसद की पैरवी पर निस्तारण करवाने पहुंचे थे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की जिप्सी घेरकर की नारेबाजी

लखनऊ :  रघुनाथ खेड़ा गांव में  शनिवार को सोनभद्र जैसी घटना होती बच गई। रास्ते के विवाद के निपटारे के लिए निगोहां पुलिस बिना राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव पहुंची। विवादित रास्ते के फैसले में एक पक्ष ने पुलिस पर दूसरे पक्ष के सहयोग का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। दोनों पक्ष उग्र हो गये। आरोप यह भी है कि  इंस्पेक्टर के फैसले से नाराज एक पक्ष ने विरोध जताया तो इंस्पेक्टर आग बबूला हो गए और एक पक्ष से मां-बेटे की पिटाई करते हुए मां को घसीटकर थाने की जिप्सी में बैठा लिया। यह देखकर परिवार और गांव के लोगों ने जिप्सी को घेर लिया और महिला को पीटने का विरोध कर हंगामा करने लगे। घटना को तूल पकड़ता देख इंस्पेक्टर ने फोन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया, जिसके बाद ग्राम प्रधान के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए तो और फिर जमीनी मामले को दोनों पक्षों में बराबर करते हुए बुनियाद खुदवाई गई।

यहां के वंशीलाल और इनके पड़ोसी सीताराम के बीच रास्ते की जमीन का विवाद काफी समय से चल आ रहा है।  शुक्रवार को इसी जमीन पर सीताराम दीवार उठा रहा था।  जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देररात वंशीलाल और उनके बेटे ने सीताराम की गैर मौजूदगी में उनकी वृद्ध मां की जमकर पिटाई कर दी। देर रात सीताराम ने निगोहां पुलिस से शिकायत की । इस पर पुलिस ने शनिवार को आने की बात कहकर वापस भेज दिया। शनिवार सुबह फिर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। शिकायत सांसद मोहनलालगंज से की गई। 

कानपुर : जूही में बनेगा न्यू कानपुर स्टेशन, कम होगा सेंट्रल स्टेशन का लोड

इस पर सांसद ने इंस्पेक्टर को मामला निस्तारित करने के निर्देश दिए तो इंस्पेक्टर अपनी टीम के कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इंस्पेक्टर द्वारा एकपक्षीय फैसला किया जा रहा था । जिससे नाराज एक पक्ष ने विरोध जताया तो इंस्पेक्टर आग बबूला हो गए। आरोप है कि एक पक्ष से मां कल्याण कुमारी -बेटे अजीत की पिटाई कर दी और महिला को घसीटकर थाने की जिप्सी में बैठा लिया। इंस्पेक्टर का यह रुख देखकर परिवार और गांव के लोगों ने पुलिस की जिप्सी को घेर लिया और महिला को पीटने का विरोध करने लगे तो महिला को पुलिस ने नीचे उतारा। लेकिन घेराबंदी और मामला तूल पकड़ता देख इंस्पेक्टर ने मोबाइल फोन से भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया और ग्राम प्रधान के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। 

 निगोहां सीओ नईमुल हसन ने बताया कि जांच की जा रही है दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद था।  महिला की पिटाई की बाद गलत है महिला खुद जिप्सी में बैठ गई थी।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें