लखनऊ: गैर बिरादरी के लड़के से थाने में रचाई शादी, पुलिसवाले बने घराती-बराती
- यूपी की राजधानी लखनऊ में एक प्रेमी जोड़े ने शादी रचाई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान कोरोना के सभी नियमों का पालन किया गया.

लखनऊ. प्यार के लिए समाज की हदों को तोड़कर एक प्रेमी जोड़े ने लखनऊ के महिला पुलिस थाने में शादी रचाई. इस दौरान पुलिकर्मी वहां मौजूद रहे और शादी का हिस्सा बने. पुलिस इंस्पेक्टर महिला थाना ने शादी होने के बाद दोनों को आशीर्वाद भी दिया. शादी पूरे कोविड नियमों का पालन करते हुए की गई.
मिली जानकारी के अनुसार, अलीगंज निवासी महेश कुमार जनपथ बाजार एक शोरूम में काम करता था जहां उसे वहीं पर नौकरी करने वाली कोमल शुक्ल से प्यार हो गया. नजदीकी बढ़ने पर दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया लेकिन लड़की के परिवार वालों ने दूसरी बिरादरी के लड़के से शादी को इनकार कर दिया.
लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, 5 घायल
जब परिवार के लोग नहीं मानें तो कोमल और महेश ने कोर्ट मैरेज कर ली. इसकी शिकायत कोमल के पिता ने महिला थाना में की. पुलिस ने दोनों परिवार के कुछ लोगों और जोड़े को बुलाया. वहां जोड़े ने कहा कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी की है.
राहत! जल्द यूपी पहुंचेंगी एक करोड़ वैक्सीन डोज, UP सरकार ने किया 20 करोड़ पेमेंट
नाराज युवती के पिता को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया. आखिरकार लड़की पक्ष मान गया जिसके बाद कोरोना नियमों का पालन करते हुए थाने में जयमाल कराया गया.
अन्य खबरें
कोरोना में भी नहीं रुका UP सरकार का राजस्व, पिछले अप्रैल के मुकाबले ज्यादा आमदनी
राहत! जल्द यूपी पहुंचेंगी एक करोड़ वैक्सीन डोज, UP सरकार ने किया 20 करोड़ पेमेंट
BJP नेता भवानी सिंह का कोरोना से निधन, यूपी पंचायत चुनाव में बने थे प्रभारी
लखनऊ चिड़ियाघर में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर होगी पशु पक्षियों की जांच