IPL Lucknow: आईपीएल लखनऊ टीम में केएल राहुल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल फाइनल !
- आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले नई टीम लखनऊ ने तीन खिलाड़ियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं. इनमें केएल राहुल, राशिद खान और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है. बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद इनके नामों का आधिकारिक एलान कर दिया जाएगा.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 बहुत खास होने वाला है. आगामी आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें भी हिस्सा लेंगी. खबर आ रही है कि लखनऊ टीम ने अपने तीन खिलाड़ी लगभग फाइनल कर दिए हैं. इनमें केएल राहुल, राशिद खान और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है. हालांकि टीम प्रबंधन की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद टीम को बीसीसीआई की ओर से लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिला है. इसलिए बीसीसीआई ने अहमदाबाद के साथ-साथ लखनऊ टीम को भी फिलहाल किसी भी खिलाड़ी से बात नहीं करने से मना किया है. बीसीसीआई से हरी झंडी मिलते ही लखनऊ टीम तीनों खिलाड़ियों के नामों का एलान कर देगी.
अहमदाबाद की वजह से लखनऊ की IPL टीम भी नहीं खरीद पा रही खिलाड़ी, जानिए क्यों
आईपीएल की पुरानी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से 3-3 प्लेयर चुन सकते हैं. इनमें से दो भारतीय और एक विदेशी प्लेयर होना चाहिए. वहीं दो भारतीयों में से एक खिलाड़ी ऐसा होना चाहिए जिसने पहले कभी अंतरराष्ट्रीय मैच न खेला हो.
अब तक सामने आई खबरों के मुताबिक केएल राहुल का लखनऊ का कप्तान बनना लगभग फाइनल हो गया है. पंजाब से रिलीज किए जाने के बाद उन्हें लखनऊ टीम अपने साथ लाने जा रही है. इसके अलावा अफगान स्पिनर राशिद खान और युजवेंद्र चहल को भी लखनऊ टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है. इसके बाद आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अन्य खिलाड़ियों पर दाव लगाया जाएगा.
IPL 2022 मेगा ऑक्शन: नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए सुरेश रैना पर टिकी नजर!
अन्य खबरें
PM मोदी का अखिलेश पर तंज, जिन्ना-गन्ना के बाद औरंगजेब और शिवाजी पर दिया बयान
अखिलेश यादव का ऐलान, यूपी में सपा सरकार 3 महीने के अंदर कराएगी जातीय जनगणना
राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के सिद्धार्थनाथ, बोले- कबीर का यह दोहा सुन लेते तो...
17 दिसंबर को होगी निषाद पार्टी की सरकार बनाओ अधिकार पाओ रैली, BJP के बड़े चेहरे होंगे शामिल