IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स में जुड़े ये 21 खिलाड़ी, 7 हैं विदेशी, जानें KL राहुल की टीम
- आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. लखनऊ ने पहले ही भारत के बल्लेबाज लोकेश राहुल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रिटेन किया था. लखनऊ की टीम के पास सबसे कम 21 खिलाड़ी हैं. जिनमें से कुल मिलाकर लखनऊ के पास 14 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी हैं.

लखनऊ. बेंगलुरु में आईपीएल के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. लखनऊ ने पहले ही भारत के बल्लेबाज लोकेश राहुल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रिटेन किया था. इसके बाद इस टीम ने अवेश खान, क्विंटन डिकॉक और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों को खरीदा. लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुई थी. लखनऊ की टीम के पास सबसे कम 21 खिलाड़ी हैं.
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के पहले दिन के समापन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की संख्या 11 थी और दूसरे दिन के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 10 और खिलाड़ी खरीदे. 3 खिलाड़ियों को लखनऊ ने ड्राफ्ट के जरिए अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब ऑक्शन के जरिए कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें 6 विदेशी और 12 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. कुल मिलाकर लखनऊ के पास 14 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी हैं.
IPL 2022 Mega Auction: लखनऊ सुपर जाइंट्स में ये खिलाड़ी शामिल, जानें के एल राहुल की टीम
Lucknow Super Giants ने कुल 18 खिलाड़ी IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदे हैं। #IPLMegaAuction2022 @LucknowIPL #LSG https://t.co/vDlx5lu5CO
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 13, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स
रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस(9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)
लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: आवेश खान(10 करोड़), क्विंटन डिकॉक(6.75 करोड़), मार्क वुड (7.5 करोड़), मनीष पांडे (4.6 करोड़), जेसन होल्डर(8.75 करोड़), दीपक हुड्डा( 5.75 करोड़), क्रुणाल पांड्या(8.25 करोड़), अंकित राजपूत(50 लाख), कृष्णप्पा गौतम (90 लाख रुपये), दुशमांथा चमीरा (2 करोड़ रुपये), शाहबाज नदीम (50 लाख रुपये), मनन वोहरा (20 लाख रुपये), आयुष बदोनी (20 लाख रुपये), काइल मेयर्स (50 लाख रुपये), करन शर्मा (20 लाख रुपये), एविन लुईस (2 करोड़ रुपये),मयंक यादव (20 लाख रुपये), मयंक यादव (20 लाख रुपये).
लखनऊ की टीम इस लीग में भले पहली बार उतर रही है लेकिन वह अपनी बेहतरीन तैयारियों के साथ इस ऑक्शन में पहुंची है. उसने अपने चीफ कोच के रूप में जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर को चुना है, जबकि भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया है.
अन्य खबरें
UP School Reopen: यूपी के इन जिलों में आज भी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें वजह
JTET में 60 फीसदी अंक लाने पर होंगे पास, आजीवन मान्य रहेगा सर्टिफिकेट