IPL 2022: बादशाह और रेमो डिसूजा ने किया लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का प्रोमो शूट, उमड़ी भीड़
- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए बुधवार को लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का प्रोमो शूट किया गया जिसमें मशहूर रैपर बादशाह और वरिष्ठ कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपनी अदाकारी दिखाई. उन्हें देखने के लिए सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी.

लखनऊ. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी जिसमें पहली बार लखनऊ की टीम सुपर जायंट्स (एलएसजी) भी शामिल की गई है. लखनऊ की इस नई टीम और आईपीएल को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. बुधवार को राजधानी के टीम का प्रोमो शूट किया गया जिसमें मशहूर रैपर बादशाह और वरिष्ठ कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपनी अदाकारी दिखाई. इस दौरान दोनों कलाकारों को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ जमा हो गई.
इस बार के आईपीएल में लखनऊ टीम के प्रोमो में मशहूर रैपर बादशाह और वरिष्ठ कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की झलक दिखाई देगी. प्रोमो शूटिंग के लिए दोनो कलाकार बुधवार को लखनऊ पहुंचे जहां पुराने लखनऊ (इमामबाड़ा) और नजरबाग में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रोमो शूट किया गया. जैसे ही लोगों को बादशाह और रेमो डिसूजा के आने की खबर मिली तो वहां उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच गए. बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को शूटिंग से दूर रखा.
CTET Result 2021 declared: सीटेट परीक्षा का परिणाम जारी, इस वेबसाइट से करें चेक
बता दें कि नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) 15वें सीजन में अपने अभियान का आगाज 28 मार्च को करेगी. लखनऊ टीम की पहली टक्कर 28 मार्च को नई फ्रेंचाइजी गुजराज टाइटन्स से होगी. लखनऊ टीम भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी में अपना दमखम दिखाएगी. मालूम हो कि आईपीएल 2022 का आयोजन टीमों को दो ग्रुप में बांटकर किया जाना है. लखनऊ को ग्रुप ए में सबसे नीचे यानी पांचवें स्थान पर रखा गया है.
अन्य खबरें
UP Election Result 2022 Live Update: यूपी में योगी सरकार की वापसी, BJP दफ्तर में जश्न
UP Election Result 2022: पूर्वांचल में 77 पर बीजेपी, 48 पर सपा का कब्जा
Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी 47, कांग्रेस 18 सीट जीती