IPL टीम की दौड़ में लखनऊ समेत 6 शहर, 2022 में 8 की जगह 10 फ्रैंचाइजी खेलेंगी
- आगामी इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2022 के सत्र में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी. आईपीएल में दो और टीम जोड़ने के लिए बीसीसीआई ने सभी तैयारियां कर ली है. जिनकी बोली की तारीख जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. आईपीएल टीम से जुड़ने की दौड़ में लखनऊ समेत 6 शहर शामिल है.

लखनऊ. अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग IPL में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलेंगी. बीसीसीआई ने नई टीमों को जोड़ने के लिए तैयारी भी पूरी कर ली है. साथ ही इसके लिए BCCI ने 6 शहरों को दावेदार भी बनाया है. जिसमें यूपी राजधानी लखनऊ, झारखंड राजधानी रांची, गुवाहाटी, कटक, अहमदाबाद और धर्मशाला शामिल है. जिसमें दो टीमों को आगामी आईपीएल 2022 में खेलते हुए देखा जा सकता है. वहीं दो एयर टीम के जुड़ जाने से आईपीएल के खेल और भी बड़ा हो जाएगा.
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के मानना है कि आईपीएल के सबसे अधिक दर्शक हिंदी भाषी क्षेत्र के है. वहीं पिछले साल हुए आईपीएल के 65 फीसद हिंदी भाषी क्षेत्र के थे. जिसे देखते हुए उन्ही 6 शहरों को चुना गया है, जहां पर पूरी तरह से हिंदी बोली जाती है. बोर्ड ने अभी तक नई टीमों के बोली की तारीख घोषित नहीं कि है, लेकिन इसकी डेट भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा. बीसीसीआई में नई टीमों का आधार मूल्य भी तक कर दिया है. जिसके आधार इन टीमों का आधार मूल्य 2000 करोड़ होगा.
योगी सरकार ने लॉन्च किया मिनरल मार्ट पोर्टल, अब ऑनलाइन खरीदें बालू, मौरंग और गिट्टी
बता दें कि अभी तक आईपीएल में 8 टीम खेलती हुई नजर आई है. जिसमें चेन्नई, मुंबई, पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, बेंगलुरु और कोलकाता है. इसके साथ दो और टीम के जुड़ जाने से आईपीएल लंबे समय तक चलेगा. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि जुड़ने वाली दो टीमें लखनऊ और अहमदाबाद हो सकती है. इसके पीछे का कारण गुजरात की टीम पहले भी आईपीएल से जुड़ चुकी है. वहीं बात करें यूपी की तो आईपीएल की लोकप्रियता वहां बहुत है, जिसे. देखते हुए यहां से भी एक टीम आईपीएल में जुड़ सकती है.
अन्य खबरें
कोरोना के बाद लखनऊ के घरेलू विमानों को लगा पंख,27 से 61 पहुंची उड़ानों की संख्या
UP में कोरोना वैक्सीनेशन के टूटे सभी पुराने रिकॉर्ड, लखनऊ में एक लाख से ज्यादा को लगा टीका