लखनऊ सुपर जायंट्स ने कृष्णप्पा गौतम को खरीदा, इस मैच में नाबाद 134 रन बनाकर लिए थे 8 विकेट
- आईपीएल 2022 का ऑक्शन बेंगलुरु में शनिवार और रविवार को हुआ. आईपीएल की इस नीलामी में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को 90 लाख रुपये में खरीद लिया है. के गौतम ने केपीएल में एक मैच में 134 रनों की नाबाद पारी खेल 8 विकेट चटकाए थे.
लखनऊ. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन रविवार को बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में हुई खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जिसने एक मैच में 134 रनों की नाबाद पारी खेल उसी मैच में 8 विकेट चटकाए थे. हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 90 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि इस खिलाड़ी की बोली कम लगी है क्योंकि साल 2021 में कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. उस दौरान कृष्णप्पा गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे. इनसे पहले क्रुणाल पंड्या 2018 में 8.80 करोड़ में बिके थे.
इस मैच में 134 रनों की नाबाद पारी खेल चटकाए थे 8 विकेट
कृष्णप्पा गौतम ने साल 2019 में कर्नाटक प्रीमियर लीग के मैच में यह कारनामा किया था. केपीएल का 15वां मैच बेल्लारी टस्कर्स और शिवमोग्गा लायंस के बीच हुआ. इस दौरान कृष्णप्पा गौतम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेल्लारी टस्कर्स की तरफ से खेलते हुए 13 छक्के और 7 चौके लगाते हुए महज 56 गेदों में 134 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इतना ही नहीं कर्नाटक का यह ऑलराउंडर यहीं नहीं रुका और फिर अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देते हुए 8 विकेट चटकाए थे.
ऐसा रहा है कृष्णप्पा गौतम का क्रिकेट करियर
कृष्णप्पा गौतम ने अपना पहला रणजी ट्राफी मैच नवंबर 2012 में कर्नाटक के लिए बंगाल के खिलाफ खेला था. इसके बाद फरवरी 2017 में गौतम को मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल के लिए 2 करोड़ में खरीदा था. वहीं फिर अगले साल जनवरी 2018 में के गौतम को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए अपनी टीम में शामिल किया. फिर साल 2021 में कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे बड़ी बोली लगाकर 9.25 करोड़ रुपये की कीमत के साथ खरीदा था. कृष्णप्पा गौतम ने इंडियन टीम के लिए अभी तक एक ही वनडे मैच खेला है, जो उन्होंने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
अन्य खबरें
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स में जुड़े ये 21 खिलाड़ी, 7 हैं विदेशी, जानें KL राहुल की टीम
UP School Reopen: यूपी के इन जिलों में आज भी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें वजह
यूपी चुनाव: 21 फरवरी को लखनऊ में जनसभा करेंगे AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल