IPL Auction के सीक्रेट सुपरस्टार बने इंदौर के आवेश खान, लखनऊ सुपरजायंट्स ने 10 करोड़ में खरीदा

Jayesh Jetawat, Last updated: Sat, 12th Feb 2022, 10:12 PM IST
  • आईपीएल नीलामी 2022 के पहले दिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में खरीद कर सबको चौंका दिया. एमपी के इंदौर के रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
इंदौर के आवेश खान को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा (फाइल फोटो)

लखनऊ: आईपीएल ऑक्शन 2022 के पहले दिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने तेज गेंदबाज आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. आवेश आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. वे मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स ने मार्क वुड, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, मनीष पांडे और क्विंटन डिकॉक को भी अपनी टीम में शामिल किया है. 

आईपीएल नीलामी के पहले दिन शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने आवेश खान पर सबसे बड़ी बोली लगाकर सबको चौंका दिया. लखनऊ ने आवेश को 10 करोड़ की महंगी कीमत पर खरीदा. उनकी बेस प्राइज महज 20 लाख रुपये थी. आवेश के लिए चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई ने भी बोली लगाई, मगर आखिरी में लखनऊ ने बाजी मार ली.

आवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. अनकैप्ड प्लेयर का मतलब ऐसे खिलाड़ी से है जिसने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया हो.  

बिहार की शान ईशान किशन IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने, MI ने 15.25 करोड़ में खरीदा

सीक्रेट सुपरस्टार बने आवेश खान

आवेश खान ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से की थी. आईपीएल 2021 में वे दिल्ली कैपिटल्स से खेले. इस दौरान उनकी सैलरी महज 75 लाख रुपये थी. उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2022 का सीक्रेट सुपरस्टार माना जा रहा है. आवेश खान भारतीय अंडर 19 टीम में भी खेल चुके हैं.

नीलामी के पहले दिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव-

  • आवेश खान - 10 करोड़
  • मार्क वुड - 7.50 करोड़
  • क्रुणाल पंड्या - 8.25 करोड़
  • जेसन होल्डर - 8.75 करोड़
  • मनीष पांडे- 4.60 करोड़
  • क्विंटन डिकॉक- 6.75 करोड़

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें