लखनऊ IPL टीम ने भारत के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया को बनाया सहायक कोच

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 23rd Dec 2021, 9:59 AM IST
  • लखनऊ आईपीएल टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया है. इससे पहले लखनऊ आईपीएल टीम ने एंडी फ्लावर को हेड कोच और गौतम गंभीर को आईपीएल 2022 के लिए मेंटर के तौर पर नियुक्त किया है.
विजय दहिया को लखनऊ आईपीएल टीम ने बनाया सहायक कोच, फोटो क्रेडिट (विजय दहिया इंस्टाग्राम)

लखनऊ. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले लखनऊ आईपीएल टीम ने भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया है. विजय दहिया वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश टीम के कोच हैं और उन्हें आईपीएल का भी खास अनुभव है. विजय दहिया दो बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग देने के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में भी काम किया है. लखनऊ टीम ने विजय दहिया से पहले ही एंडी फ्लावर को हेड कोच और गौतम गंभीर को मेंटर के तौर पर नियुक्त किया है.

भारत के लिए दो टेस्ट और 19 वनडे मैच खेल चुके दहिया ने लखनऊ टीम के साथ जुड़ने के बाद कहा कि लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मुझे काम करने का मौका देने के लिए मैं खुश और आभारी हूं. आरपीएसजी ग्रुप की लखनऊ टीम आईपीएल 2022 के लिए अभी से तैयारी में जुटी हुई है. टीम पहले अपने सपोर्टिंग स्टाफ को अपने साथ जोड़ रही है और अपनी नींव को मजबूत कर रही है.

लखनऊ IPL टीम में यूपी के क्रिकेटरों की एंट्री मुश्किल, मुश्ताक अली ट्रॉफी में जलवा जरूरी

माना जा रहा है कि लखनऊ आईपीएलटीम के साथ भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बतौर कप्तान जुड़ सकते हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान के मिस्ट्री गेंदबाज राशिद खान को टीम बतौर उपकप्तान अपने साथ जोड़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों से टीम की बात हो चुकी हैं और बहुत जल्द ही ऑफिशियल घोषणा हो सकती है. बताते चलें कि केएल राहुल को पंजाब और राशिद खान को हैदराबाद की टीम ने रिलीज कर दिया है. अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खिलाड़ी लखनऊ टीम में जुड़ेंगे और इनके साथ बेंगलुरू टीम के लिए अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले यजुवेंद्र चहल भी टीम में आ सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें