IPL 2022: आईपीएल लखनऊ टीम के मेंटर बने गौतम गंभीर, पहली बार में जिताएंगे खिताब!
- IPL Lucknow 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ टीम ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मेंटर नियुक्त किया है. IPL में पहली बार मैदान में उतरने जा रही लखनऊ टीम को गौतम गंभीर खिताब जिताने में मदद करेंगे.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ टीम ने भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को मेंटर बनाया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान रहकर टीम को दो बार आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं. अब वे लखनऊ टीम को मार्गदर्शन देंगे. लखनऊ टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को कोच बनाने के बाद लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ टीम ने अपनी टाइटल स्पॉन्सरशिप डील पूरी कर ली है. टीम ने कप्तान के रूप में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का चयन किया है. वहीं, एंडी फ्लावर को कोच नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने एंडी फ्लावर को लखनऊ टीम का मुख्य कोच बनाने की अनुमति भी दे दी है. अब टीम ने गौतम गंभीर को मेंटर के रूप में नियुक्त किया है.
IPL Auction: केएल राहुल लखनऊ और श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टीम के कप्तान होंगे- रिपोर्ट्स
गौतम गंभीर को आईपीएल का अच्छा अनुभव है. उनकी कप्तानी में KKR टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीती थी. इसके अलावा वे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी रह चुके हैं. अब वे लखनऊ टीम को अपने गुर सिखाएंगे और आईपीएल का खिताब जीतने में मदद करेंगे. लखनऊ टीम को संजय गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था.
केएल राहुल करेंगे लखनऊ की कप्तानी
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के IPL 2022 में लखनऊ टीम का कप्तान बनना लगभग तय हो गया है. पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. लखनऊ और अहमदाबाद को सभी टीमों से रिलीज किए गए 3-3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की छूट दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ टीम केएल राहुल के साथ-साथ राशिद खान और इशान किशन को अपने खेमे में शामिल करने जा रही है. वहीं, अन्य खिलाड़ियों को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खरीदा जाएगा.
अन्य खबरें
निजीकरण के विरोध में उतरी मायावती, कहा- सभी को अपने हक के लिए करना होगा संघर्ष
गंगा एक्सप्रेसवे पर उतर सकेंगे विमान, 2025 तक पूरा होगा काम
PM मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, इन शहरों को जोड़ कम करेगा सफर
यूपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में पीएम मोदी की सबसे बड़ी रैली