IPL Lucknow Team: 12 और 13 फरवरी 2022 को होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन, लखनऊ टीम पर नजर
- IPL Lucknow Team: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा ऑक्शन 2022 की तारीख सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL Mega Auction (मेगा नीलामी) बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. इसमें आईपीएल की नई लखनऊ टीम पर सबकी निगाहें रहेंगी.

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2022) के मेगा ऑक्शन की तारीख फाइनल कर दी है. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. इस ऑक्शन में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ टीम (IPL Lucknow Team) के साथ-साथ अहमदाबाद टीम (IPL Ahmedabad Team) पर सबकी निगाहें रहेंगी. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से मेगा ऑक्शन केतारीख की आधिकारिक घोषणा बाकी है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के पुख्ता सूत्रों ने बताया है कि आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को आयोजित होगा. हालांकि, ये आयोजन पूरी तरह कोरोना संक्रमण पर निर्भर रहेगा. अगर कोरोना से हालात काबू में रहते हैं, तो मेगा ऑक्शन निर्धारित तारीख को कराया जाएगा. इससे पहले खबर आई थी कि मेगा नीलामी 7 और 8 फरवरी कराया जा सकता है.
लखनऊ IPL टीम ने भारत के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया को बनाया सहायक कोच
अबतक सामने आई खबरों के मुताबिक आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ टीम ने अपने 3 खिलाड़ी फाइनल कर दिए हैं. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा राशिद खान और युजवेंद्र चहल को भी लखनऊ टीम में शामिल किया गया है.
वहीं जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर लखनऊ टीम के कोच होंगे. दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को इस टीम का मेंटर बनाया गया है. वहीं ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया आईपीएल में लखनऊ टीम के असिस्टेंट कोच होंगे.
अन्य खबरें
सलमान खुर्शीद के खिलाफ दर्ज होगा केस, किताब में हिंदुत्व की बोको हरम और ISIS से की तुलना
किसान सम्मान दिवस पर बोले CM योगी- पिछली सरकार में किसान कर्ज तले दब जाते थे
किसान दिवस: किसानों ने अनाज छोड़ सब्जी-फूलों की करी खेती, आमदनी दोगुनी