होली से पहले दिल्ली, UP-बिहार के रूटों पर फिर चलेंगी बंद 30 ट्रेनें, फुल लिस्ट
- भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है कि निरस्त हुई 30 ट्रेनों को 1 मार्च से फिर से पटरी पर उतारा जाएगा. इससे यात्रियों को होली के समय में बिहार, पूर्वांचल, उत्तराखंड और लखनऊ रूट तक सफर करना आसान हो जाएगा.

लखनऊ. कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त की गई 30 ट्रेनें जल्द ही पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी. बता दें कि होली के चलते ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है कि 1 मार्च से निरस्त हुई 30 ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारा जाएगा. इससे होली के समय में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इन 30 ट्रेनों के शुरू होने से बिहार व पश्चिमी यूपी की कई जगहों के लोगों के लिए सफर करना आसान हो जाएगा.
मार्च से शुरू होने वाले 30 निरस्त ट्रेनों में बिहार से लेकर, पूर्वांचल, उत्तराखंड और लखनऊ रूट तक सफर करने वाली महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर ट्राईवीकली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. होली के चलते कामकाजी लोग अपने घर जाते हैं तो कोई रिश्तेदारों के यहां त्योहार सेलिब्रेट करने जाते हैं. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन से सफर में मुश्किलें न आएं इसलिए रेलवे द्वारा 30 ट्रेनों को पटरी पर उतरने का फैसला लिया गया है. बता दें कि1 मार्च से यह ट्रेनें भी नियमित चलने लगेंगी.
UP School Reopen: यूपी के इन जिलों में आज भी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें वजह
1 मार्च से शुरू होने वाली ट्रेन की लिस्ट
दिल्ली-अंबाला पैसेंजर
आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस
अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
देहरादून-उज्जैन बाईवीकली एक्सप्रेस
मालदा टाउन-आनंद विहार
आनंद विहार-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस
आनंद विहार-गोरखपुर ट्राईवीकली एक्सप्रेस
महानंदा एक्सप्रेस
अवध-असम एक्सप्रेस
हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस
दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस
आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस
नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
नई दिल्ली-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर और सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेनें भी चलेंगी.
अन्य खबरें
लखनऊ PGI में पहली बार रोबोट से हुआ थायराइड का ऑपरेशन, मेडिकल में नया आयाम
मिट्टी में दीमक न होता तो यूपी के आगरा में नहीं MP के इस शहर में होता ताजमहल
दोबारा जीता तो टोपी उतार तिलक लगाएंगे मुसलमान, बीजेपी विधायक का विवादित बयान
सावधान: एक कॉल जिसे उठाते ही खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, जानिए...