नए साल पर रेलवे का तोहफा, इन ट्रेनों में नहीं कराना पड़ेगा रिजर्वेशन, जनरल टिकट पर होगा सफर

Swati Gautam, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 7:35 PM IST
  • पूर्वोत्तर रेलवे ने फैसला लिया है कि नए साल यानी 1 जनवरी 2022 से लखनऊ मंडल की आठ जोड़ी ट्रेनों के 44 जनरल कोच को अनारक्षित कोच में तब्दील कर दिया जाएगा जिसके बाद यात्री बिना रिजर्वेशन कराए जनरल का टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर सकेंगे.
इन ट्रेनों में नहीं कराना पड़ेगा रिजर्वेशन, जनरल टिकट पर होगा सफर. file photo

लखनऊ. अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने यह फैसला लिया है कि नए साल यानी 1 जनवरी 2022 से लखनऊ जाने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों के 44 जनरल कोच को अनारक्षित कोच में तब्दील कर दिया जाएगा जिसके बाद यात्री बिना रिजर्वेशन कराए जनरल का टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर सकेंगे. इसके अलावा यात्रियों के लिए ट्रेनों में सफर करना सस्ता भी हो जाएगा. इससे करीब दस हजार दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कहर के बाद से ट्रेनों में रिजर्वेशन कर के ही यात्री सफर कर सकते थे. अब कोरोना काल के कई महीनों बाद अरक्षित कोच वाली ट्रेनों को जनरल कोच में बहाल करके चलाया जायेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कई ट्रेनों को आरक्षित करके चलाया जा रहा था. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर लखनऊ मंडल से जुड़ी आठ जोड़ी ट्रेनों को अनारक्षित करके चलाया जाएगा. इससे दैनिक यात्री जनरल के टिकट लेकर सफर कर सकेंगे. बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 16 ट्रेनों के भेजे गए प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों को मंजूरी दे दी है जिसके बाद एक जनवरी 2022 से जनरल के टिकट लेकर यात्री सफर कर सकेंगे.

रेलवे ने इन पदों पर निकाली भर्ती, बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन, ऐसे करें अप्लाई

अनारक्षित 8 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबर 15113/15114 गोमतीनगर-छपरा कचेहरी-गोमतीनगर

ट्रेन नंबर 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर

ट्रेन नंबर 15007/15008 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी

ट्रेन नंबर 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर

ट्रेन नंबर 15043/15044 लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ

ट्रेन नंबर 15053/15054 छपरा-लखनऊ जंक्शन-छपरा

ट्रेन नंबर 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर

ट्रेन नंबर 15084/15085 फर्ररूखाबाद-छपरा-फर्ररूखाबाद वाया लखनऊ

वर्जन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें