लखनऊ से चलेगी IRCTC की टूरिस्ट ट्रेन, कराएगी नॉर्थ-ईस्ट का सफर, जानें डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Mar 2021, 9:29 PM IST
  • लखनऊ से पूर्वोत्तर के राज्य गुवाहाटी और शिलांग के कई टूरिस्ट प्लेस के लिए अवेलेबल होगा. लखनऊ समेत दिल्ली, गाजियाबाद,टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी व पटना के पर्यटक इस ट्रेन में यात्रा कर पूर्वोत्तर राज्य के सुहाने सफर का आनंद ले सकते हैं. इस टूर पैकेज में आइआरसीटीसी एक डीलक्स ट्रेन चलाएगा.
लखनऊ से चलेगी IRCTC की टूरिस्ट ट्रेन, कराएगी नॉर्थ-ईस्ट का सफर, जानें डिटेल्स

लखनऊ: आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए पहलीबार लखनऊ से किसी डेस्टिनेशन के लिए पर्यटक ट्रेन की सुविधा दे रहा है. यह टूर पैकेज लखनऊ से पूर्वोत्तर के राज्य गुवाहाटी और शिलांग के कई टूरिस्ट प्लेस के लिए अवेलेबल होगा. लखनऊ समेत दिल्ली, गाजियाबाद,टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी व पटना के पर्यटक इस ट्रेन में यात्रा कर पूर्वोत्तर राज्य के सुहाने सफर का आनंद ले सकते हैं. इस टूर पैकेज में आइआरसीटीसी एक डीलक्स ट्रेन चलाएगा. इस डीलक्स ट्रेन में एसी फर्स्ट और एसी सेकेंड की कोच की सुविधा होगी.

कूल यात्रा नौ रात और 10 दिन की होगी. जो कि 30 मार्च को शुरू होगी. इसके लिए बुद्धा सर्किट डीलक्स ट्रेन के रैक का उपयोग किया जाएगा. इस ट्रेन के एसी फर्स्ट कोच में 48 और एसी सेकेंड क्लास में 30 पर्यटक सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन गुवाहाटी पहुंचकर कामाख्या और नाबाग्रहा मंदिर के दर्शन कराएगी. जबकि काजीरंगा नेशनल पार्क को भी पैकेज में शामिल किया गया है. शिलांग में पर्यटक एलिफेंटा, नवझालीकई फाल्स, मावसमाई गुफा, शिलांग म्यूजियम, लईतूमखराह की यात्रा का भी दर्शन कराएगा.

सुन्नी वक्फ बोर्ड में नहीं होगा मतदान, 8 सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय

कितना होगा टूर पैकेज का खर्च

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एके गुप्ता ने जनकारी दी की इस टूर पैकेज का नाम इनक्रेडिबल नार्थ ईस्ट टूर रखा गया है. एसी फर्स्ट कोच का पैकेज दो यात्री के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 50360 रुपये, एक व्यक्ति के लिए 57795 रुपये होगा. बच्चे के लिए 47195 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह एसी सेकेंड कोच में सफर करने का पैकेज दो यात्री के एक साथ होटल में ठहरने पर 41070 रुपये, एक व्यक्ति के लिए 48505 रुपये, प्रति बच्चा 37905 रुपये का होगा.

Ease of Living Index 2020: जानिए सर्वे सूची में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा और मेरठ को मिला कौन सा स्थान

कैसे करें बुकिंग

इस पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट और उसके हेल्पलाइन नंबर वेबसाइट के अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930908/8287930909 और 8287930910 पर की जा सकती है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें