Sarkaari Naukri: लखनऊ के आयकर विभाग में निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रोसेस
- लखनऊ के आयकर विभाग ने आयकर निरीक्षक, कर सहायक सहित और कई पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए हैं.
लखनऊ: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार के आयकर विभाग में उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित कार्यालय के लिए आयकर निरीक्षक, कर सहायक सहित और कई पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, इंस्पेक्टर ऑफ इंकम टैक्स, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के कुल 28 पदों के लिए जो भी उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वह आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2021 है.
बता दें इन पदों पर शुरू में होने वाली भर्तियां अस्थाई होगी हालांकि बाद में ये नियुक्ति स्थाई की जा सकती है. प्रोबेशन की अवधि 2 वर्ष की होगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है. फॉर्म को पूरी तरह से भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट के साथ नीचे दिए गए पते पर 20 सिंतबर तक भेज दें.
Bihar BEd परीक्षा सेंटर 2 घंटे पहले पहुंचे स्टूडेंट्स, भीड़ संभालने पहुंची पुलिस
पता-इंकम टैक्स ऑफिसर (एचक्यू) (एडमिन), प्रिंसिपल चीफ कमीश्नर ऑफ इंकम टैक्स ऑफिस, यूपी (ईस्ट), आयकर भवन, 5-अशोक मार्ग, लखनऊ-226001
जरूरी योग्यता
इंस्पेक्टर ऑफ इंकम टैक्स – स्नातक डिग्री। आयु 31 दिसंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक न हो.
टैक्स असिस्टेंट - स्नातक डिग्री होनी चाहिए, वहीं आयु 31 दिसंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक न हो.
मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 10वीं पास की डिग्री चाहिए. आयु 31 दिसंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक न हो. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव के लिए सपा की तैयारी शुरू, इन चार जिलों में नए अध्यक्ष बनाए गए
अफसर नहीं करें लोकार्पण, मंत्री,सांसद या विधायक से कराएं शिलान्यास,उद्घाटन:महाना