जगद्गुरु परमहंस की मांग- भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें नहीं तो सरयू में ले लूंगा जल समाधि

Ankul Kaushik, Last updated: Wed, 29th Sep 2021, 1:11 PM IST
  • जगदगुरु परमहंस आचार्य का एक विवादस्पद बयान सामने आया है. आचार्य ने एक अजीब मांग करते हुए कहा है कि- मेरी मांग है कि 2 अक्टूबर तक भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित कर दिया जाए नहीं तो सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा.
तपस्‍वी छावनी के जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज, फोटो क्रेडिट ( ANI ट्विटर)

लखनऊ. तपस्‍वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने मोदी सरकार से 2 अक्टूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है. जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- मैं मांग करता हूं कि भारत को 2 अक्टूबर तक हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए, नहीं तो मैं सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा. इसके साथ ही जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने केंद्र से मुसलमानों और ईसाइयों की राष्ट्रीयता को समाप्त करने के लिए भी कहा है. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है. इससे पहले उन्होंने हिंदू राष्ट्र घोषित की मांग को पूरा करने के लिए 15 दिन का आमरण अनशन किया था. जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से आश्वासन मिला था तब उन्होंने अनशन तोड़ा था.

अयोध्या के संत समुदाय ने कहा है कि वह तपस्‍वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज द्वारा की गई मांगों के समर्थन में हिंदू सनातन धर्म संसद आयोजित करेगा. जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज इससे पहले भी कई बार अपने विवादस्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इससे पहले एक बार अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के 'मुहूर्त' को लेकर द्वारका शारदा पीठ प्रमुख शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को चुनौती दी थी. यहां तक कि उन्होंने स्वरूपानंद को कांग्रेस का चाटुकार कहते  देते हुए उनकी खिंचाई भी की थी.

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी बलबीर गिरी बने बाघंबरी मठ के महंत

जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है. वहीं उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. बता दें कुछ दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि देश की सभी नगारिक हिंदू हैं क्योंकि वह यहीं के रहने वालें हैं और उनके पूर्वज बाहर से नहीं आए थे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें