जनसत्ता पार्टी अध्यक्ष राजा भैया का बड़ा ऐलान, अकेले दम पर लड़ेंगे यूपी चुनाव

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 22nd Jan 2022, 2:36 PM IST
  • यूपी चुनाव को लेकर जनसत्ता पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा ऐलान किया. राजा भैया ने सभी गठबंधन के कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो और उनकी पार्टी अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी
जनसत्ता पार्टी अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया (फाइल फोटो)

प्रतापगढ़ (वार्ता). यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन की राजनीति जारी है. इस बीच जनसत्ता पार्टी के अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा ऐलान किया है. हालांकि वो कितनी सीटों पर लड़ेंगे उसको लेकर उन्होंने अभी कोई घोषणा नहीं की. राजा भैया ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले दम पर विधानसभा चुनाव के रण में उतरेगी.

भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन के कयास पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम बहुत मजबूती से अपने दल से चुनाव लड़ेंगे. अभी तक हमने अपने दल से कुल 17 प्रत्याशी घोषित किये है. आखिरी प्रत्याशी घोषित करने के बाद बतायेगे कि उत्तर प्रदेश की कितनी सीटों पर जनसत्ता दल लड़ेगा.

कोरोना के चलते योगी सरकार का बड़ा फैसला, 30 जनवरी तक बंद स्कूल

दलबदल की राजनीति पर राजा भैया ने कहा कि चुनाव के समय दलबदल की राजनीति होती है.

राजा भैया 1993 में पहली बार कुन्डा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े और विजयी हुये, तब से वह लगातार कुन्डा क्षेत्र से चनाव जीतते चले आ रहे है. राजा भैया भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश सिंह यादव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे. इसके अलावा कई बार अपने प्रत्याशी अक्षय प्रतापसिंह उर्फ गोपाल जी को प्रतापगढ़ की विधान परिषद की सीट पर विजयी बनाया.

जिले की बाबागंज सुरक्षित सीट पर अपने प्रत्याशी विनोद को निर्दलीय विधायक के रूप में विजयी बनाते चले आ रहे है. वर्तमान में उनकी पार्टी के अक्षय प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य है और बाबा गंज से विनोद सरोज विधायक है. पिछले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उनका प्रत्याशी विजयी हुआ है. 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद राजा भैया ने समाजवादी पार्टी से अपना गठबंधन तोड़ कर अपना जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दल का गठन किया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें