UP चुनाव के लिए JDU ने जारी की 25 सीटों की लिस्ट, प्रत्याशियों की घोषणा जल्द

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 23rd Jan 2022, 6:31 AM IST
  • जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के 25 सीटों की सूची को जारी कर दिया है. यूपी चुनाव के 25 सीटों के लिस्ट को जारी करने के दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
UP चुनाव के लिए जेडीयू ने जारी की 25 सीटों की लिस्ट, प्रत्याशियों की घोषणा जल्द

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जेडीयू ने 26 सीटों की सूची को जारी कर दिया है. यूपी चुनाव में सीटों की लिस्ट में जारी की जानकारी जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया. इसके लिए ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें ललन सिंह सीटों की घोषणा करके बताया कि सीटों की घोषणा के दो-तीन दिनों में उम्मीदवारों की भी लिस्ट जारी कर दी जाएगी. वहीं इस लिस्ट को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जारी करेंगे. जिसके लिए अधिकृत कर दिया गया है.

ललन सिंह ने आगे बताया कि बाकि 25 सीटों कि लिस्ट भी जल्दी ही जारी कर दी जाएगी. ललन सिंह ने बताया कि यूपी चुनाव में बीजेपी कि तरफ से गठबंधन को लेकर कोई हाथ नहीं बढ़ाने पर किया है. साथ ही बताया कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर भाजपा से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बात चल रही थी. शुक्रवार की शाम तक भाजपा की तरफ से कोई सहमति का संदेश नहीं आया. इस वजह से आज हमलोगों ने अपनी सूची जारी की है.

मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, कहा- 2007 की तरह BSP बनाएगी सरकार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लेकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने हाल ही में बीजेपी से गठबंधन नहीं होने पर 51 सीटों की सूचि जारी करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही ललन सिंह ने यह भी कहा था कि यूपी चुनाव में बीजेपी कि तरफ से गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं आता है तो उनकी तरफ से 51 सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल को निर्देश भी दिए और उन्हें वे एक-दो दिनों के इंतजार के सीटों की लिस्ट जारी करने के लिए भी कहा था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें