ललन सिंह की BJP को चेतावनी,कहा- UP चुनाव में गठबंधन नहीं हुआ तो...

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 7:38 PM IST
  • जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गठबंधन पर फैसला करे वरना सीट और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे. वहीं इसके लिए जेडीयू कि दिल्ली में बैठक भी हुई. जिसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी और यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल शामिल हुए.
बीजेपी यूपी चुनाव में गठबंधन पर फैसला करे वरना जारी कर देंगे लिस्ट- जेडयू अध्यक्ष ललन सिंह

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जदयू ने बीजेपी को अल्टीमेटम दे दिया है. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि यूपी चुनाव में बीजेपी कि तरफ से गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं आता है तो उनकी तरफ से 51 सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. ललन सिंह ने यूपी चुनाव में सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची जारी करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल को निर्देश भी दे दिया है. साथ ही कहा है कि वे एक-दो दिनों के इंतजार के बाद इसे जारी कर सकते हैं.

ललन सिंह ने यूपी चुनाव लड़ने को लेकर दिल्ली में पदाधिकारियों के साथ बैठक भी किया. जिसके बारे में ललन सिंह ने बताते हुए कहा कि आरसीपी सिंह भाजपा से बात करके शीघ्र समझौते पर निर्णय कराएं.  स्टैंड क्लियर होना चाहिए. अगर बीजेपी कि तरफ से गठबंधन पर जल्दी समझौता नहीं होता है तो जदयू अपनी लिस्ट जारी कर देगी. साथ ही यह भी बताया कि बैठक में यूपी चुनाव को लेकर 51 सीटों और उनके उम्मीदवारों सूची भी तैयार कर ली गई है.

यूपी: सपा चीफ अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

ललन सिंह ने बताया कि दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी और यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि बैठक में आरसीपी सिंह ने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन पर बातचीत जारी है. शीघ्र निर्णय हो जाएगा. वहीं बैठक में यूपी पार्टी अध्यक्ष को 51 सीटों और उम्मीदवारों की सूची को स्वीकृत कर उन्हें दे दिया गया है. जिसे बीजेपी से साथ गठबंधन नहीं होने पर वह जारी कर सकते है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें