JEECUP 2021: यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 5:52 PM IST
  • उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे. छात्र काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
JEECUP 2021: यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड (फाइल फोटो)

लखनऊ- उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड के इंतज़ार में बैठे विद्यार्थियों के लिए अब एक राहत की खबर है. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 25 अगस्त 2021 को जारी कर दिए जाएंगे. विद्यार्थियों को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाना होगा. जहां एडमिट कार्ड के सेक्शन पर क्लिक कर विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

बता दें कि यूपीजेईई प्रवेश परीक्षा इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी. जिसमें ग्रुप ए की परीक्षा 9, 10 और 11 सितंबर को होगी. ग्रुप ई वन की परीक्षा 13 सितंबर को होगी. ग्रुप ई टू के एक, बी के दो, सी के तीन, डी के चार, एफ के पांच, जी के छह, एच के सात ग्रुप आई के आठ की परीक्षा 14 सितंबर को आयोजिय की जाएगी.

NEET 2021: 88 प्रतिशत उम्मीदवार चाहते हैं नीट की परीक्षा हो स्थगित, जानें वजह

वहीं कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इस बार ढाई घंटे की यह परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी. इससे हर पाली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पाएगा. बता दें कि अभ्यर्थियों के साथ साथ सेंटर्स पर भी कोरोना वायरस के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करना अनिवार्य होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4 बजे से होगी. इस प्रवेश परीक्षा के लिए करीबन 354757 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें