BJP में आने के बाद जितिन प्रसाद बोले- भाजपा राष्ट्रीय पार्टी बाकी सब क्षेत्रीय
- कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद बोले कि आज के समय में अगर कोई राजनीतिक पार्टी या नेता देश के लिए खड़ा है तो वह बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

लखनऊ. कांग्रेस का साथ छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा सच्ची राष्ट्रवादी पार्टी है. देश में सभी पार्टियां क्षेत्रीय हैं लेकिन भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है. भाजपा में शामिल होने पर उन्होनें कहा कि वह तीन पीढ़ियों से कांग्रेस के साथ जुड़े थे इसलिए उन्होनें यह फैसला काफी मंथन के बाद लिया है. जितिन ने कहा उन्हें महसूस होने लगा कि पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं जब अपने लोगों के हित के लिए काम ना किया जा सके.
जितिन प्रसाद ने भाजपा की सदस्यता बुधवार नई दिल्ली में स्थित भाजपा के मुख्यालय में ली. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें सदस्यता दिलाई. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि आज के समय में अगर कोई राजनीतिक पार्टी या नेता देश के हित के लिए खड़ा है तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
If there is any political party or a leader standing for the interests of the nation today, given the situation that our country is going through, it is BJP and Prime Minister Narendra Modi: Jitin Prasada, after joining BJP
— ANI (@ANI) June 9, 2021
I felt that what is the relevance of staying in a party if you can't protect interests of your people or work for them. I felt I was unable to do that at Congress. I thank people in Congress who blessed me all these yrs but now I'll work as a dedicated BJP worker: Jitin Prasada pic.twitter.com/7qNJk26B4e
— ANI (@ANI) June 9, 2021
UP विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल
जितिन प्रसाद ने कांग्रेस के लोगों को शुक्रिया भी कहा है. साथ ही उन्होनें कहा कि अब वह भाजपा के लिए डेडिकेटड वर्कर की तरह काम करेंगे. जितिन प्रसाद का यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
अन्य खबरें
यूपी में कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर, 24 घंटे में आए 700 नए कोविड केस
खुशखबरी! यूपी में अब घर बैठे बनेगा लर्निंग डीएल, बस करना होगा ये काम, जानें
UP विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल
LDA से नक्शा पास कराना अब 50% महंगा, इस जगह बेचे जाएंगे एलडीए के प्लॉट