Jobs News: UP में लगेगा रोजगार मेला, 8वीं पास से लेकर 12वीं तक को मिलेगी नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन

Priya Gupta, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 9:46 AM IST
  • यूपी में 8वीं-12वीं पास के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 
UP में लगेगा रोजगार मेला

लखनऊ: सेवायोजन विभाग रोजगार मेला लगाने की तैयारी में है. पांच कंपनियों की ओर से लगने वाले इस मेंले में कई युवाओं को नौकरिया दी जाएंगी. कपड़ा बनाने वाली कंपनी आठवीं पास को 18500 रु की नौकरी देगी. जिसके लिए बेरोजगार सेवायोजन विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. 18 साल 28 वर्ष की उम्र वाले युवा बेरोजगार सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक अरुण कुमार भारती ने कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखते हुए ही ये मेला लगाया जाएगा. पांच कंपनियों की ओर से 18 से 40 के बीच के 8वीं से 12वीं तक बेरोगारों के लिए मेला लगेगा. 10 हजार रुपये प्रतिमाह से 18500 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा.सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 430 पदों के लिए 16 सितंबर को लालबाग के में स्थित ऑफिस में इंटरव्यू लिया जाएगा. कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर के बिना अभ्यर्थियों का परिसर में प्रवेश नहीं होगा. अपने सभी दस्तावेजों के साथ उम्मीदवार सुबह 10:30 बजे तक कार्यालय परिसर इंटरव्यू में जरूर आ जाएं.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की सड़क कई जगह धंसी, संभल कर करें सफर, हो सकता है हादसा

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर कोई की बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. कुशल प्रवासी मजदूर भी इसी पर अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सारी जानकारियां आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें