लखनऊ : KGMU के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की कोरोना से मौत

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Apr 2021, 8:48 AM IST
  • KGMU के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर जुबैर अली कोविड के साथ ही निमोनिया से भी पीड़ित थे. अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. गुरूवार को डॉक्टर जुबैर ने दम तोड़ दिया.
मृतक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कोविड के साथ ही निमोनिया से भी पीड़ित थे. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- कोरोना संक्रमण से KGMU के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की मौत हो गई. मृत डॉक्टर का नाम जुबैर अली बताया जा रहा है. उनकी उम्र 32 साल थी. मिली जानकारी के मुताबिक, वह अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे.

बताते चलें कि ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आने से जुबैर की तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से जुबैर अली KGMU के कोविड अस्पताल में भर्ती थे.

UP पंचायत चुनाव: पहले फेज का मतदान खत्म, 18 जिलों में शाम 5 बजे तक 61% वोटिंग

मिली जानकारी के मुताबिक, जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर जुबैर अली कोविड के साथ ही निमोनिया से भी पीड़ित थे. अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. गुरूवार को डॉक्टर जुबैर ने दम तोड़ दिया.

CM योगी का निर्देश- कोविड अस्पतालों में लगाई जाए MBBS छात्रों की ड्यूटी

पेट्रोल डीजल 16 अप्रैल का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज में नहीं बदले तेल के दाम

यूपी में अस्पताल की जगह श्मशान घाट की क्षमता बढ़ा रही सरकारः प्रियंका गांधी

लखनऊ के इन व्यापरिक संगठनों का 15 अप्रैल से बाजार बंद का फैसला, जानें डिटेल्स

पशुधन फर्जीवाड़े के आरोपित सचिवालयकर्मी पुलिस रिमांड पर, कई घंटे हुई पूछताछ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें