इलाहाबाद हाईकोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस संजय यादव ने ली शपथ, CM योगी रहे मौजूद
- उत्तर प्रदेश की गर्वनर आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन में जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक और मुख्य न्यायधीश संजय यादव के परिवार के सदस्य मौजूद रहे.

लखनऊ. न्यायमूर्ति संजय यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन के गांधी भवन में जस्टिस संजय यादव को शपथ दिलाई. राजभवन में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. जस्टिस संजय यादव अप्रैल से इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायधीश के पद पर कार्यरत थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा जस्टिस संजय यादव के शपथ ग्रहण समारोह में विधि और न्याय मंत्री बृजेश पाठक, मुख्य सचिव आरके तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायधीश संजय यादव के परिवार के सदस्य, हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश, रजिस्ट्रार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजय यादव का जन्म 26 जून 1961 को हुआ था.
टीम-9 के साथ CM योगी की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
26 अगस्त 1986 में संजय यादव को वकील के रूप में पंजीकृत हुए. उसके बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में सिविल, रेवेन्यू और संवैधानिक मामलों में वकालत की. मार्च 1999 से अक्टूबर 2005 तक सरकारी एडवोकेट के रूप में काम किया. 2007 में संजय यादव मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अपर जज बने और जनवरी 2010 में स्थायी नयायाधीश बने. जनवरी 2021 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस बने. 14 अप्रैल से इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायधीश के पद पर कार्यरत थे. अब संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं.
अन्य खबरें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था क्यों है राम भरोसे
इलाहाबाद हाई कोर्ट का निर्देश संदिग्ध मौत को भी कोरोना से हुई मौत मानें
कोरोना से निपटने को लेकर UP सरकार से नाराज इलाहाबाद HC, कहा- कमेटी करो गठित