लखनऊ : कैसरबाग से बिस्कोहर वाया गोंडा एसी जनरथ बस सेवा चालू, ये है टाइमिंग
- यात्रियों की मांग के मद्देनजर यूपी परिवहन निगम प्रशासन ने शुक्रवार को कैसरबाग से बिस्कोहर वाया गोंडा तक एसी जनरथ बस सेवा शुरू कर दी है. यह बस लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे खुलेगी और शाम 7:30 बजे तक बिस्कोहर पहुंच जाएगी. वापसी के दौरान यह बस बिस्कोहर से 6:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे आलमबाग बस टर्मिनल पहुंच जाएगी.

लखनऊ. यात्रियों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रशासन ने शुक्रवार को कैसरबाग से बिस्कोहर वाया गोंडा तक एसी जनरथ बस सेवा शुरू कर दी है. यह बस लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और शाम 7:30 बजे तक बिस्कोहर पहुंच जाएगी. वापसी के दौरान यह बस बिस्कोहर से 6:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:00 बजे आलमबाग बस टर्मिनल पहुंच जाएगी. इस बस के सेवा शुरू होने के बाद लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के लोगों को यात्रा में सहूलियत होगी. इस बात के शुरू होने से गोंडा से राजधानी लखनऊ जाने वाले यात्रियों को भी काफी लाभ मिलेगा.
यह बस लखनऊ के कैसरबाग बस स्टैंड से रवाना होकर अवध बस स्टैंड, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर और तुलसीपुर होकर बिस्कोहर पहुंचेगी. इस मामले में अवध बस डिपो के एआरएम आरएन गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के कैसरबाग से बिस्कोहर के बीच 217 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को 312 रुपए किराया चुकाना पड़ेगा.
UP: नवाब शहर में कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में 537 संक्रमित मरीजों की पुष्टि
इस बस सेवा को शुक्रवार को कैसरबाग बस स्टैंड पर अवध बस डिपो के एआरएम आरएन गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. इस बस सेवा के शुरू होने के पहले दिन ही कैसरबाग बस अड्डे से 13 यात्री बिस्कोहर के लिए रवाना हुए यात्रियों ने बताया कि नई बस सेवा शुरू होने से उन्हें आने जाने में आसानी होगी.
अन्य खबरें
UP: नवाब शहर में कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में 537 संक्रमित मरीजों की पुष्टि
यूपी के रोडवेजकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, दो से छह हजार रुपये महीने का फायदा
खुशखबरी ! पोस्ट ऑफिस से भी रेल यात्रा के लिए बुक करा सकेंगे टिकट