रेल यात्री ध्यान दें! लखनऊ-झांसी-मुंबई समेत कई रूटों की 16 ट्रेनें कैंसिल, फुल लिस्ट

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 10:04 PM IST
  • कानपुर से झांसी के सिंगल रूट को डबल करने का प्रस्ताव पास हो गया है. जिसके चकते इस खंड पर 28 सितंबर तक विभिन्न डेट पर ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. जिसके चलते लखनऊ से झांसी, मुंबई और पुणे समेत 16 ट्रेन विभिन्न तारीखों पर रद्द रहेगी.
लखनऊ-झांसी-मुंबई समेत कई रूटों की 16 ट्रेनें हुई रद्द, जानें डिटेल्स (File Photo)

लखनऊ. लखनऊ-झांसी-मुंबई समेत कई रूटों की 16 ट्रेन रद्द हो गई है. यह ट्रेन रद्द कानपुर से झांसी के सिंगल लाइन को दोहरीकरण के काम के प्रस्ताव के मंजूरी मिलने के बाद हुआ है. जिसके चकते इस रेल खण्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. जो पुखराया-मलासा स्टेशनों के बीच होगा. जिसके चकते 28 सितंबर तक विभिन्न तारीखों को रेल ब्लॉक किया जाएगा. जिसके चलते इस दौरान लखनऊ से झांसी, मुंबई और पुणे समेत 16 ट्रेन रद्द रहेंगी. साथ ही 13 ट्रेन का मार्ग बदला गया है.

यह ट्रेन रहेगी रद्द 

ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा ट्रेन 24 सितंबर को तो 09466 दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन 27 सितंबर को. ट्रेन नंबर 01803/04 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी ट्रेन 28 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 02575/76 हैदराबाद डेक्कन गोरखपुर जंक्शन ट्रेन 24 और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी. साथ ही ट्रेन नंबर 02121/22 लखनऊ लोकमान्य तिलक ट्रेन 25 व 26 सितंबर को नहीं चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 05101/02 छपरा-एलटीटी ट्रेन 23 व 21 सितंबर को संचालित नहीं होगी. ट्रेन नंबर 02597/98 गोरखपुर से मुंबई ट्रेन 21, 22 और 28, 29 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 02143/44 एलटीटी-सुलतानपुर ट्रेन 26 व 21 व 28 सितंबर को और ट्रेन नंबर 01073/74 लोकमान्य तिलक-प्रतापगढ़ ट्रेन 21,22 व 26,28 सितंबर कैंसिल रहेगी.

पढ़ाई को टोका तो जाग गई कलयुगी बेटे की हैवानियत, पिता को गोली मारकर फरार

इन ट्रेनों का रूट बदला

ट्रेन नंबर 02107 एलटीटी-लखनऊ ट्रेन 20, 22, 25 और 27 सितंबर को बदले हुए रूट से चलेगी. ट्रेन नंबर 05023 यशवंतपुर गोरखपुर ट्रेन 23 सितंबर को झांसी ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते संचालित होगी. ट्रेन नंबर 05066 पनवेल-गोरखपुर ट्रेन 20, 21, 22, 24, 25 और 27 सितंबर को बदले हुए रूट झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते संचालित किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें