UPTET 2021-22: परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, देखें गाइडलाइन्स
- उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 रविवार 23 जनवरी को आयोजित की जानी है. अगर आप परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें व गाइडलाइन्स के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 रविवार 23 जनवरी को आयोजित की जानी है. परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को आयोजित होनी थी जिसे पेपर लीक की घटना के बाद कैंसिल कर दिया गया था. जिसके बाद परीक्षा अब 23 जनवरी को होना तय हुआ है. प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी . दोपहर 2:30 से 5:00 बजे पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाा होगी. बता दें कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1291628 परीक्षार्थी शामिल होंगे और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 873553 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर UPTET एडमिट कार्ड 2021 ऑनलाइन भी जारी किया है. आप यहां से डॉउनलोड कर सकते हैं. अगर आप परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें व गाइडलाइन्स के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.
ये है जरूरी गाइडलाइन्स
योगी सरकार की ओर से ट्वीट के जरिए कहा गया है कि ‘आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो. हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए. परीक्षा केंद्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड को जरूर देखें. दागी/संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केंद्र कतई न बनाएं.’ हर परीक्षा केंद्र पर कोविड 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.
UPTET 2021-22: सहायता के लिए हेल्प डेस्क पर करें संपर्क,एक Click पर पूरी जानकारी
इन बातों का रखें ध्यान
- परीक्षा केंद्र पर नियत समय पर पहुंचना जरूरी है इसलिए देरी न करें. परीक्षा में देर से आने वाले किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- किसी भी उम्मीदवार के पास डिजिटल घड़ी, फॉर्मूला टेबल, पेपर शीट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होने चाहिए. अगर कोई उम्मीदवार अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
- उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में अन्य उम्मीदवारों से कुछ भी पूछने की इजाजत नहीं है.
- परीक्षा केंद्र पर बांटे गए पेपर के अलावा किसी अन्य पेपर शीट पर अपना रफ काम न करें.
- परीक्षा खत्म होने तक उम्मीदवार परीक्षा हॉल से बाहर नहीं जा सकते हैं.
अन्य खबरें
Gold Silver Rate : 20 जनवरी को लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में सोना-चांदी हुआ महंगा
यूपी चुनाव: 100 घन्टे में मायावती ने बदल दिए आगरा की इन दो सीटों पर प्रत्याशी
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की बीवी संगीता को गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से टिकट
Video: वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्स, स्वास्थ्यकर्मी करते रहे इंतजार