Kharmas 2021: मंगलवार से खरमास, बंद रहेंगे शादी-विवाह, भूलकर भी ना करें ये काम

Atul Gupta, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 2:39 PM IST
  • Kharmas 2021 बुधवार से खरमास लग रहा है जिसे लोग मलमास के नाम से भी जानते हैं. इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य जैसे शादी-विवाह, सगाई, गृह प्रवेश आदि बंद रहते हैं यही नहीं, लोग कोई भी नया सामान जैस कार, मोटर साइकिल या कोई बड़ा सामान खरीदने से बचते हैं.
मंगलवार से लग रहा है खरमास 2021 (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: हिंदू धर्म में मान्यता है कि खरमास का महीना किसी भी शुभ कार्य के लिए उपयुक्त नहीं होता. 15 दिसंबर से खरमास लग रहा है, इस दौरान विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य बंद रहेंगे. 15 दिसंबर के बाद से 35 दिन तक कोई भी विवाह संस्कार नहीं हो सकेंगे. विवाह संस्कार खरमास खत्म होने के बाद ही शुरू होंगे. हालांकि खरमास अगले साल 14 जनवरी को खत्म हो रहा है लेकिन शादी का शुभ मुहूर्त 19 जनवरी या उसके बाद का है. जनवरी की 19 तारीख से फरवरी की 19 तारीख तक कुल 17 लग्न हैं. इस दौरान आप राशि और नाम के अनुसार पंडित से लग्न और शुभ मुहूर्त निकलवाकर शादी कर सकते हैं. जनवरी 19 के बाद से जनवरी 31 तक शादी के 6 लग्न हैं जबकि 1 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक 11 लग्न हैं.

क्या होता है खरमास, क्यों माना जाता है अशुभ महीना?

खरमास को मलमास भी कहा जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सूर्यदेव ब्रम्हांड की लगातार बिना रूके परिक्रमा करते हैं. माना जाता है कि अगर सूर्य देव रूक गए तो पूरी सृष्टि या कहें पूरे ब्रम्हांड की गति रूक जाएगी जिससे समस्त लोकों में हाहाकार मच जाएगा. कहा जाता है कि एक बार लगातार परिक्रमा करते रहने से सूर्यदेव के वाहन घोड़े थक गए और सूर्य देव ने उन्हें विश्राम हेतू सरोवर के समीप छोड़ दिया और खर को रथ में बांधकर ब्रम्हांड की परिक्रमा करने लगे. उसी खर की गति धीमी होने की वजह से किसी तरह एक महीने का चक्र पूरा होता है और फिर सूर्य देव दोबारा घोड़ों को रथ से बांधकर परिक्रमा करने लगते हैं. इसी वजह से हर साल खरमास लगता है.

खरमास 15 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी तक है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. खरमास में शादी के अलावा नई चीजें जैसे घर, प्लॉट, गाड़ी आदि नहीं खरीदी जाती. इस दौरान सगाई, गृह प्रवेश धार्मिक या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें