Kharmas 2021: मंगलवार से खरमास, बंद रहेंगे शादी-विवाह, भूलकर भी ना करें ये काम
- Kharmas 2021 बुधवार से खरमास लग रहा है जिसे लोग मलमास के नाम से भी जानते हैं. इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य जैसे शादी-विवाह, सगाई, गृह प्रवेश आदि बंद रहते हैं यही नहीं, लोग कोई भी नया सामान जैस कार, मोटर साइकिल या कोई बड़ा सामान खरीदने से बचते हैं.
लखनऊ: हिंदू धर्म में मान्यता है कि खरमास का महीना किसी भी शुभ कार्य के लिए उपयुक्त नहीं होता. 15 दिसंबर से खरमास लग रहा है, इस दौरान विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य बंद रहेंगे. 15 दिसंबर के बाद से 35 दिन तक कोई भी विवाह संस्कार नहीं हो सकेंगे. विवाह संस्कार खरमास खत्म होने के बाद ही शुरू होंगे. हालांकि खरमास अगले साल 14 जनवरी को खत्म हो रहा है लेकिन शादी का शुभ मुहूर्त 19 जनवरी या उसके बाद का है. जनवरी की 19 तारीख से फरवरी की 19 तारीख तक कुल 17 लग्न हैं. इस दौरान आप राशि और नाम के अनुसार पंडित से लग्न और शुभ मुहूर्त निकलवाकर शादी कर सकते हैं. जनवरी 19 के बाद से जनवरी 31 तक शादी के 6 लग्न हैं जबकि 1 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक 11 लग्न हैं.
क्या होता है खरमास, क्यों माना जाता है अशुभ महीना?
खरमास को मलमास भी कहा जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सूर्यदेव ब्रम्हांड की लगातार बिना रूके परिक्रमा करते हैं. माना जाता है कि अगर सूर्य देव रूक गए तो पूरी सृष्टि या कहें पूरे ब्रम्हांड की गति रूक जाएगी जिससे समस्त लोकों में हाहाकार मच जाएगा. कहा जाता है कि एक बार लगातार परिक्रमा करते रहने से सूर्यदेव के वाहन घोड़े थक गए और सूर्य देव ने उन्हें विश्राम हेतू सरोवर के समीप छोड़ दिया और खर को रथ में बांधकर ब्रम्हांड की परिक्रमा करने लगे. उसी खर की गति धीमी होने की वजह से किसी तरह एक महीने का चक्र पूरा होता है और फिर सूर्य देव दोबारा घोड़ों को रथ से बांधकर परिक्रमा करने लगते हैं. इसी वजह से हर साल खरमास लगता है.
खरमास 15 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी तक है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. खरमास में शादी के अलावा नई चीजें जैसे घर, प्लॉट, गाड़ी आदि नहीं खरीदी जाती. इस दौरान सगाई, गृह प्रवेश धार्मिक या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते.
अन्य खबरें
बांदा में गायों को किया जिंदा दफन! ट्वीट कर प्रियंका ने किए CM योगी से सवाल
NIA Jobs: मल्टी टास्किंग स्टाफ, क्लर्क समेत कई पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, डिटेल्स
CAA आंदोलन से चमकी उजमा परवीन हुईं ओवैसी के साथ, AIMIM से लड़ेंगी UP चुनाव