जानें कब आयेगी दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कितने मरीजों को मिलेगी राहत
- मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जूझने के बिच राहत की खबर तब आई जब शनिवार सुबह 7:15 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपनी पहली खेप लेकर पहूंची. पहली रैक में तीन टैंकर बोकारो से रवाना हुए. इनमें एक टैंकर वाराणसी में और बाकी दो टैंकर लखनऊ में उतारे गए.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी जूझने के बिच राहत की खबर तब आई जब शनिवार सुबह 7:15 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपनी पहली खेप लेकर पहूंची. पहली रैक में तीन टैंकर बोकारो से रवाना हुए. इनमें एक टैंकर वाराणसी में और बाकी दो टैंकर लखनऊ में उतारे गए. एक टैंकर की क्षमता 16 मीट्रिक टन की है, यानी शनिवार को 32 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लखनऊ आई है.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि ये ऑक्सीजन लखनऊ के लिए ही आई है और इसे यहां के विभिन्न अस्पतालों में दे दिया गया है. दूसरी ओर, कुछ टैंकर सड़क मार्ग से भी लखनऊ पहुंचे हैं. इनमें 26 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आई है. कुल मुलाकर 58 मीट्रिक टन ऑक्सीजन शनिवार को लखनऊ पहुंची. ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई की सभी गाडियों और गाड़ी संचालकों को डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग की निगरानी में ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सभी गाड़ियां पुलिस स्कॉर्ट और कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना हुई.
CM योगी का निर्देश- UP वालों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए करना होगा अब ये काम
75 हजार 400 जम्बो सिलेंडर भर जाएंगे
10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से 1300 जम्बो सिलेंडर भरते हैं. लखनऊ में 58 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंची, यानी 75 हजार 400 सिलेंडर भर जाएंगे.
कोवैक्सीन की डोज की कीमत तय, जानें प्राइवेट अस्पतालों में क्या होगी प्राइस
चार टैंकर फिर बोकारो रवाना ऑक्सीजन एक्सप्रेस
शनिवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस की पहली खेप लखनऊ पहुंचने के बाद वापसी में उसी ट्रेन से दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस रैक को भी रवाना कर दिया गया. शनिवार तड़के पांच बजे चारबाग रेलवे स्टेशन से चार टैंकर और सुल्तानपुर के रास्ते वाराणसी पहूंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने वाराणसी से एक टैंकर लोड किया और बोकारो प्लांट के लिए रवाना हो गई. दूसरी खेप भेजे गए ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार की सुबह वापस लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है. चार ऑक्सीजन टैंकरों को ड्रग कंट्रोलर के रिपोर्ट पर जिस जिले में सोमवार तक ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत होगी, वहां ऑक्सीजन टैंकर भेजा जाएगा. फिलहाल चार टैंकरों में दो लखनऊ में, बाकी दो अलग-अलग जनपदों में भेजने का प्लान बनाया गया है. दूसरी खेप में करीब 64 मैट्रिक टन ऑक्सीजन लखनऊ पहुंचेगी.
अन्य खबरें
31 मई तक बैंक वसूली और इन काम पर नहीं होगी कार्रवाई, हाइकोर्ट से राहत
सप्ताह भर ऊपर नीचे होती रही लखनऊ सर्राफा बाजार की कीमत