Result: जानें किस राज्य में कब आएंगे बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे, यहां देखें डिटेल

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Jul 2021, 11:32 AM IST
  • स्टेटे बोर्ड से लेकर सीबीएसई परीक्षाओं के रिजल्ट का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है. धीरे-धीरे राज्य कई रिजल्ट जारी कर रहे हैं. वहीं कई स्टेट बोर्ड ने तारीखों की घोषणा की है तो कई अभी बोर्ड इंतजार कर रहे हैं.
Result

स्टेटे बोर्ड से लेकर सीबीएसई परीक्षाओं के रिजल्ट का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है. धीरे-धीरे राज्य कई रिजल्ट जारी कर रहे हैं. वहीं कई स्टेट बोर्ड ने तारीखों की घोषणा की है तो कई अभी बोर्ड इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले अगले सप्ताह तक अधिकांश बोर्ड रिजल्ट जारी कर देंगे. मालूम हो, इस साल कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी. ऐसे में स्टूडेंट्स को पिछली कक्षाओं में मिले नंबर के आधार पर प्रमोट किया जा रहा है.

राजस्थान बोर्ड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 24 जुलाई शनिवार को 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम जारी करेगा. बता दें कि इस साल आरवीएसई बोर्ड में 12वीं क्लास के आठ लाख स्टूडेंट्स हैं. स्टूडेंट राजस्थान बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

UP BEd JEE Exam: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को होगी आयोजित

ICSE, ISC रिजल्ट

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आज 3 बजे 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा.जाएगा. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर जारी किया जाएगा.

महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड

महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड परिणाम 2021 एमएसबीएसएचएसई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://mahahsscboard.in/ पर अगले सप्ताह तक घोषित किए जा सकता है.

यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड ने 10वीं के स्‍टूडेंट्स के लिए रोल नंबर सर्च करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इस लिंक पर जाकर https://upmsp.edu.in/ देख सकेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें