देश को कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Sumit Rajak, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 11:14 AM IST
  • छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, वायरल वीडियो ,छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को भारत को कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाने और सिर्फ हिंदुओं के साथ ही संबंध रखने संबंधी वीडियो वायरल हुआ है. मामला सामने आने के बाद कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी पुलिस ने दी. वीडियो में, प्रमोद अग्रवाल के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के साथ कई व्यक्ति को भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने का संकल्प लेते देखा गया, जो कि शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, वायरल वीडियो ,छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार (22 जनवरी) को भारत को कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाने और सिर्फ हिंदुओं के साथ ही संबंध रखने संबंधी वीडियो वायरल हुआ है. मामला सामने आने के बाद कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी पुलिस ने दी. वीडियो में, प्रमोद अग्रवाल के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के साथ कई व्यक्ति को भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने का संकल्प लेते देखा गया, जो कि शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 153ए के तहत धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने प्रमोद अग्रवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का मामला दर्ज किया है. पटेल ने बताया कि जिले में सोशल मीडिया में एक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच की गई तब पाया गया कि वीडियो की भाषा सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली है. इसके बाद पुलिस ने अग्रवाल और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया.

 

चोरी से चोरी! जेवर चोरी के पीछे थानेदार का हाथ, गिरफ्त में पुलिसकर्मी

वीडियो में कह रहे यह बात

वीडियो में कुछ लोग अग्नि को साक्षी मानकर कथित तौर पर यह संकल्प लेते दिख रहे हैं कि यहां बांकीमोंगरा के निवासी भारत को कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. अपने घरों और प्रतिष्ठानों में केवल हिंदू धर्म के लोगों को नौकरी पर रखेंगे और हिंदू धर्म के लोगों के साथ संबंध रखेंगे. वीडियो के अंत में वहां मौजूद लोग 'जय श्री राम' और 'राम राज की करो तैयारी आ रहे हैं भगवा धारी' का कथित तौर पर नारा लगाते दिख रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें