पुलिस के सामने पेश नहीं हुए आशीष, मंत्री अजय टेनी के घर चिपका अब 9 अक्टूबर का समन
- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के आवास पर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर दूसरा नोटिस चस्पा है. यह नोटिस उनके बेटे आशीष मिश्रा के लिए है. क्राइम ब्रांच की ओर से आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर सुबह 11:00 बजे तक कार्यालय में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर पेश होने को कहा गया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के आवास पर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर दूसरा नोटिस चस्पाया गया है. नोटिस में उनके बेटे आशीष मिश्रा को क्राइम ब्रांच की ओर से 9 अक्टूबर सुबह 11:00 बजे तक कार्यालय में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर पेश होने को कहा गया है. इससे पहले भी यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा को आज यानी शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे क्राइम ब्रांच ऑफिस बुलाया गया था. लेकिन, आशीष मिश्रा के पेश नहीं होने पर उनके पिता अजय कुमार मिश्रा के आवास पर यूपी पुलिस के द्वारा दोबारा से नोटिस चिपकाया गया है.
इस नोटिस में लिखा है कि क्राइम ब्रांच की ओर से आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर सुबह 11:00 बजे तक क्राइम ब्रांच कार्यालय में पेश होना होगा. नोटिस में आगे लिखा है कि अगर लखीमपुर खीरी में आशीष मिश्रा व्यक्तिगत रुप से 9 अक्टूबर सुबह 11:00 बजे तक अपराध शाखा कार्यालय पुलिस लाइन में उपस्थित नहीं होते हैं तो नियम अनुसार उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले के तूल पकड़ने के साथ ही आशीष मिश्रा फरार हो गए हैं. इसी को देखते हुए यूपी पुलिस ने टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
योगी सरकार ने बदले UP सदन और भवन के नाम, अब नदी और धार्मिक स्थान बनेंगे नई पहचान
मालूम हो कि हाल ही में यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई थी. यह बवाल केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले हुआ था. दरअसल केशव प्रसाद मौर्या को काले झंडे दिखाने के लिए किसान खड़े थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियों ने उन्हें कुचल दिया. इसके बाद मौके पर काफी बवाल हो गया और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बीच रास्ते से लौट गए थे. इस हादसे में कुछ किसानों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इसके बाद गुस्साएं किसानों ने मौके पर मौजूद कई गाड़ियों में आग लगा दी थी.
अन्य खबरें
लखीमपुर खीरी कांड जांच सुपरविजन कमिटी के चीफ अब UP पुलिस के DIG होंगे, पहले थे ASP
लखीमपुर खीरी: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के घर पर यूपी पुलिस ने चिपकाया नोटिस
सिलगर में आदिवासियों की मौत पर BJP से बोले बघेल- इसे लखीमपुर खीरी से नहीं जोड़ें
लखीमपुर खीरी कांड: मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मोनू को पुलिस पूछताछ का समन