लखीमपुर खीरी हिंसा: पुलिस हिरासत में प्रियंका गांधी, कहा- पीड़ित परिवारों से मिले बिना ग्रहण नहीं करूंगी अन्न-जल

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 1:44 PM IST
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना के बाद पार्टी के अन्य नेताओं के साथ वहां के लिए रवाना हुई थी. सीतापुर पहुंचने पर सोमवार सुबह उन्हें हिरासत में लिया गया. प्रियंका ने कहा कि पीड़ित परिवारों से मिले बिना वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगी. विरोध में उन्होंने झाड़ू भी लगाई.
पुलिस हिरासत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में रविवार को चार किसान समेत 8 लोगों की मौत और 15 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली थी. हिंसा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार देर रात पीड़ित किसानों के परिवारों से मिलने के लिए रवाना हुईं लेकिन इसबीच सोमवार तड़के सुबह रास्ते में सीतापुर के हरगांव में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उन्हें पीएसी लाइन ले गई. कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता और समर्थक प्रियंका गांधी को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.

प्रियंका ने पुलिस पर धक्का मुक्की का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों का दुख दर्द बांटने के लिए जाते हुए उन्हें इस तरह से रोकना अलोकतांत्रित है. पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उपवास पर बैठ गई हैं. उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित किसानों के परिवारों से नहीं मिलूंगी, अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगी. किसानों से मिले बिना वापस नहीँ जाऊंगी. उन्होंने विरोध में झाड़ू भी लगाई. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता और एमएलसी दीपक सिंह ने दी हैं. प्रियंका के साथ पार्टी के सांसद दीपेंद्र हुड्डा, मोना मिश्र, दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद हैं.  

यूपी विधानसभा चुनाव: मिशन 2022 में इन 22 जातियों को लुभाने के लिए BJP करेगी सम्मेलन

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हिंसा की घटना के बाद प्रियंका गांधी रविवार देर रात लखनऊ पहुंची थीं. इसके बाद वह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होने वाली थी. खबरों की माने तो पहले प्रियंका को लखनऊ में ही हाउस अरेस्ट किया गया. लेकिन वह किसी तरह घर से निकलकर थोड़ी दूर पैदल चलीं और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गईं. इसके बाद सोमवार सुबह करीब 5 बजे उन्हें सीतापुर में हिरासत में लिया गया.

लखीमपुर खीरी हिंसा

लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में किसानों के विरोध प्रदर्शन ने रविवार को तब हिंसक रूप ले लिया जब प्रदर्शन के दौरान ही गोलीबारी और आगजनी होने लगी. इस घटना में 8 लोगों की मौत होने और 15 लोगों के घायल होने की खबर है. घटना से गुस्साए किसानों ने कुछ वाहनों में भी आग लगा दी थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें