किसान नेता तेजिंदर बिर्क सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 17th Jan 2022, 2:39 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले किसान नेता तेजिंदर सिंह बिर्क अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. लखीमपुर खीरी हिंसा में तेजिंदर बिर्क भी थार गाड़ी से चोटें आई थीं. इसके साथ ही लखीमपुर हिंसा में घायल हुए तेजिंदर बिर्क और अन्य किसानों के साथ अखिलेश यादव ने अन्न संकल्प लिया.
सपा में शामिल हुए किसान नेता तेजिंदर बिर्क

लखनऊ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता तेजिंदर सिंह बिर्क सपा में शामिल हो गए हैं. वहीं अखिलेश ने किसानों के लिए अन्न संकल्प भी लिया इस दौरान लखीमपुर हिंसा में घायल हुए तेजिंदर बिर्क और अन्य किसान भी मौजूद रहे. सपा अध्यक्ष अखिलेश ने इस दौरान गेंहू व चावल लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा जिन्होंने किसानों पर हमला किया अत्याचार किया, हम संकल्प लेते हैं कि भाजपा को हराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी फसलों के लिये एमएसपी देंगे और किसानों के लिये गन्ना भुगतान के लिये फण्ड बनाएंगे. किसानों को बीमा की सुविधा देंगे और उनके लिए फार्मर्स रिवाल्विंग फंड बनाएंगे. किसानों पर लगे मुकदमें वापस किया जाएंगे.

अखिलेश ने कहा कि तेजिंदर सिंह बिर्क की हत्या की साजिश रची गई थी समय पर इलाज मिलने से बाल बाल बचे है तेजिंदर, किसानों ने सरकार को झुकने पर मजबूर किया, काला कानून वापस हुआ. बता दें कि लखीमपुर-खीरी में थार गाड़ी से विर्क को भी चोटें आई थी और वायरल वीडियो में लाल पगड़ी में बिर्क ही थे. विर्क तराई किसान संगठन के अध्यक्ष हैं और एक साल तक गाजीपुर बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल रहे.

UP चुनाव: SP-RLD गठबंधन की तीसरी लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट

अखिलेश ने लखीमपुर खीरी की हिंसा पर बोलते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का अभी तक इस्तीफा नही हुआ है. उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बड़े-बड़े षडयंत्र और साजिश की जा रही हैं. हमारे परिवार की हमसे ज़्यादा चिंता भाजपा को है और हमारा घोषणा पत्र भाजपा के घोषणा पत्र के बाद आएगा. समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में किसानों को सभी फसलों पर MSP, गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, ब्याज़मुक्त लोन, किसानों के लिए बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था को शामिल किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें