लखीमपुर खीरी हिंसा: अखिलेश यादव पर FIR दर्ज, धारा 144 उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

Somya Sri, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 11:25 AM IST
  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. अखिलेश पर धारा 144 के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. हाल ही में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अखिलेश अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. अखिलेश यादव पर धारा 144 के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है. लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर अखिलेश यादव अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और थाने ले गई थी हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था लेकिन इस मामले में अब पुलिस ने अखिलेश यादव पर एफ आई आर दर्ज कर लिया है.

धारा 144 उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

मालूम हो कि हाल ही में लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में तमाम विपक्षी नेता पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. इस बीच मामले को तूल पकड़ता देख यूपी सरकार ने धारा 144 लागू कर दिया था. पुलिस ने अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. साथ ही पुलिस ने बेरिकेडिंग की जगह 16 पहिये का ट्रक खड़ा कर किया था. पुलिस ने इस तरह के इंतेजाम किये थे कि अखिलेश पैदल भी पुलिस के घेरे को नहीं तोड़ सकते. जिसके बाद अखिलेश अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे. इस दौरान किसी ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी थी.

सिंघु बॉर्डर पर दलित की हत्या पर भड़की मायावती, कहा- 50 लाख और नौकरी दें पंजाब CM

अखिलेश को लिया गया था हिरासत में

जिसके बाद मामला बिगड़ता देख सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया था. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की उस गाड़ी को घेर लिया था. पुलिस को अखिलेश यादव को भारी भीड़ के बीच से निकालने के लिए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी थी. बाद में थाने ले जाकर उन्हें कुछ समय बाद छोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसी मामले में अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज किया है.

क्या है मामला

गौरतलब है कि हाल ही में लखीमपुर खीरी में किसान और बीजेपी के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद हुई हिंसा में करीब 8 लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तिकुनिया में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान किसानों ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए. किसानों ने आरोप लगाया कि इसके बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने गाड़ी से टक्कर मार दी. जिससे 4 किसानों की मौत हो गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें