लखीमपुर खीरी: मृतक किसानों को 50-50 लाख मुआवजा देगी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार
- पंजाब और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी से कुचलकर मारे गए किसानों के परिवारों का आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी से कुचलकर मारे गए किसानों के परिवारों की पंजाब और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आर्थिक मदद करेगी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये देंगे. इसके साथ ही इस घटना की कवरेज करते समय मारे गए पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख की आर्थिक मदद की जाएगी. लखनऊ पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा लखीमपुर खीरी में जिन किसानों की मौत हुई है पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपये और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. लखनऊ पहुंचकर लखीमपुर की घटना पर बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा मैं आज राहुल गांधी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचा हूं और हमें घटनास्थल पर जाना है. किसानों और पत्रकारों को मार दिया गया है मुझे दुख है कि इस तरह योजना बनाकर हमला हुआ है अगर किसानों को मारा जाएगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते.
योगी सरकार ने दे दी राहुल, प्रियंका, भूपेश समेत पांच कांग्रेस नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत
लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवार को छत्तीसगढ़ और पंजाब की कांग्रेस सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक साहयता उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अधिक है. क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इन किसान के परिवार को 47-47 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. हालांकि योगी सरकार ने मृतक किसानों के परिवार से एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी देने की बात कही है.
लखीमपुर खीरी: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को BJP हाईकमान ने किया तलब, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला
बता दें कि रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव आ रहे थे. इसी बीच लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अन्य खबरें
लखनऊ में सिख नेता का कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर, दंगाइयों से नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति
मोदी सरकार का 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 78 दिनों का मिलेगा बोनस
हमेशा कोई पद पर नहीं रहता, जीवन के अंतिम पड़ाव तक सत्ता में बैठने का घमंड गलत: पायलट
योगी सरकार ने विपक्ष के लिए खोला लखीमपुर खीरी बॉर्डर, कांग्रेस, आप नेता सबसे पहले