Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को मालूम नहीं कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं। जो भी पीड़ित हैं उनको इंसाफ जरूर मिलेगा, सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी की योगी सरकार ने जांच आयोग का गठन कर दिया है. साथ ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए मामले में आज सुनवाई शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी को मालूम नहीं कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं. जब पीड़ित परिवारों ने वित्तीय सहायता स्वीकार कर ली है तो उनको ऐसी बात करने का क्या औचित्य है कि वे कह रहे हैं कि न्याय चाहिए.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कौशल किशोर ने कहा कि सरकार मामले की जांच कर रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. सरकार की तरफ से जो आर्थिक मदद को पीड़ित परिवारों ने स्वीकार किया है, उनकी मांग के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती तब तक कोई भड़काऊ बयान न दे
इससे पहले भी कौशल किशोर विपक्ष से समर्थन की अपील कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि पी सरकार इसकी निष्पक्ष जांच कर रही है. इसमें विपक्ष को भी हमारा साथ देना चाहिए और जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती तब तक कोई भड़काऊ बयान न दे. इसे बढ़ा-चढ़ाकर या राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.
अखिलेश का अजय मिश्र पर हमला, बोले- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं देते
बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे. इस दौरान किसान लखीमपुर में होने वाले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे. जिस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान 4 किसानों और 4 अन्य लोगों की मौत हो गई. किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने कार से किसानों को रौंद दिया.
अन्य खबरें
अब माडर्न होगा यूपी पुलिस के काम का स्टाइल, ब्रिटिश कंपनी करेंगी मदद
Lakhimpur Kheri Violence: पूर्व हाईकोर्ट जज को मिली न्यायिक जांच की जिम्मेदारी, आयोग गठित
80 साल की बुजुर्ग बनीं राखी सावंत, ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना होगा मुश्किल
CM योगी की घोषणा, आशा बहुओं को देंगे स्मार्टफोन