लखीमपुर खीरी: प्रियंका गांधी शांति भंग केस में गिरफ्तार, सीतापुर गेस्ट हाउस बना अस्थायी जेल
- लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद मचे बवाल के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रियंका गांधी को सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में अस्थाई जेल बनाकर रखा गया है. यूपी पुलिस ने प्रियंका के अलावा 11 लोगों के खिलाफ धारा 151, 107, 116 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोमवार को लखीमपुर खीरी जाने के लिए शांति भंग का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ यूपी पुलिस ने प्रियंका के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यूपी सरकार ने केस दर्ज करके सीतापुर के PAC गेस्ट हाउस को अस्थाई जेल में तब्दील कर दिया है. बता दें कि प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों से मिलने जाते समय हिरासत में लिया गया था. वह रविवार को हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने जा रही थीं. खबरों की मानें तो अब प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जल्द ही जिलाधिकारी के सामने पेश किया जाएगा.
वहीं उनकी गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस को जिला प्रशासन की ओर से कुछ भी सूचना नहीं मिली है. वहीं हरगांव थाने के एसएचओ ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा और अजय कुमार लल्लू समेत 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को चार अक्टूबर की सुबह साढ़े चार बजे पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके बाद उन्हें उन्हें सीतापुर में पीएसी बटालियन के गेस्ट हाउस में रखा गया था लेकिन अब इस गेस्ट हाउस को उनके लिए अस्थाई जेल बना दिया गया है.
प्रियंका गांधी का लखनऊ पहुंचे PM मोदी से सवाल- कब होगी किसानों को कुचलने वाले की गिरफ्तारी
प्रियंका गांधी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ क्यों? इससे पहले कांग्रेस ने प्रियंका का झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें प्रियंका सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाती हुए नजर आ रही थीं. वहीं प्रियंका की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का घरना जारी है.
अन्य खबरें
सपा की विजय रथ यात्रा 12 अक्टूबर से, अखिलेश यादव जनता से करेंगे परिवर्तन की अपील
लखनऊ के समर्पण वृद्धाश्रम से वृद्ध दंपति को निकाले जाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक
डिग्री कॉलेज में शिक्षकों की मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी, विश्वविद्यालय में तैनात पीएसी