लखीमपुर हिंसा मामले में जांच कर रही SIT टीम आरोपियों को लेकर पहुंची घटनास्थल, किया सीन रीक्रिएट

लखनऊ. लखीमपुर हिंसा के मामले में पुलिस की स्पेशल टीम एसआईटी मामले में आरोपियों को लेकर लखीमपुर पहुंची. इस दौरान टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना के सीन का रिक्रिएशन करवाया. इस दौरान पुलिस ने तीन पुतले बनाए और तीन कारों से सीन को दोबारा दोहराया. साथ ही पुलिस के साथ गई फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके से एक बार फिर साक्ष्य जुटाए और उनको इकट्ठा किया. जिसके बाद टीम ने आरोपियों समेत गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से पूछताछ की और सभी को फिर जेल भेज दिया.
लखनऊ कारोबारी और उसके साथियों को पुलिस रिमांड में लिया
पुलिस ने इस मामले में लखनऊ के कारोबारी अंकित दास, उसके ड्राइवर शेखर और निजी सुरक्षाकर्मी लतीफ को जो जेल में बंद थे. उनको रिमांड में ले लिया है. इन सभी को भी पुलिस लखीमपुर कांड के सीन रिक्रिएशन के लिए अपने साथ ले गई थी. इस दौरान पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया और कई अन्य साक्ष्य जुटाए.
BJP नेता ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बताया लखीमपुर खीरी हिंसा का सूत्रधार
दूसरे मामले में कार्रवाई न होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता
इस मामले में दूसरे मुकदमे में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ता काफी नजर है. जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने पीलीभीत बस्ती स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन कर उसे जाम कर दिया. उनकी मांग है कि दूसरे मुकदमे पर भी कार्रवाई की जाए.
UP विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव लड़ेगी सपा, सीतापुर विधायक नरेंद्र वर्मा पर लगा सकती है दांव
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर में रद्द किया पुतला दहन कार्यक्रम
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दशहरे के मौके पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के पुतले दहन का कार्यक्रम करने का ऐलान किया था, लेकिन अब मोर्चा ने खीरी में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
अन्य खबरें
जातिगत समीकरण साधने विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव में SP उतार सकती पिछड़े वर्ग का प्रत्याशी
कानपुर: दशहरा के दिन खुला दशानन मंदिर का पट, भक्तों ने तरोई के फूल चढ़ाकर की रावण की पूजा
कोयला संकट के बीच UP की बिजली में नहीं आएगी कमी, 31 तक 21 घंटे आपूर्ति
दशहरा से पहले KDA वीसी ने 12 कर्मचारियों को किया प्रमोट, चपरासी से बने बाबू