लखीमपुर खीरी हिंसा: जेल में बंद आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 24th Oct 2021, 6:51 PM IST
  • लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को डेंगू हो गया है. रविवार को उनको जेल से जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में आशीष का इलाज चल रहा है. इससे पहले भी आशीष को अस्पताल लाया गया था, लेकिन डॉक्टर की टीम द्वारा उनको ठीक बताने पर वापस जेल भेज दिया गया था.
लखीमपुर खीरी हिंसा: जेल में बंद आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती (फाइल फोटो)

लखनऊ. लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसक झड़प के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जेल में डेंगू हो गया. जिसके बाद उन्हें जेल से जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले भी हालत बिगड़ने पर आशीष को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने भर्ती होने की आवश्यकता न होने पर उनको वापस जेल भेज दिया, लेकिन रविवार को डेंगू की पुष्टि के बाद उनको जिला अस्पताल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती किया गया है.

लखनऊ भेजे गए है मिश्रा के नमूने

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने जेल जाकर आशीष पा परीक्षण किया था. जिसमें कल आशीष के इकट्ठा नमूने में डेंगू के लक्षण दिखे हैं. साथ ही उनमें खून और शुगर का स्तर भी कम पाया गया है. जिसके चलते उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर आशीष को डॉक्टरों को विशेषज्ञ पैनल की निगरानी में रख इलाज किया जा रहा है.

योगी सरकार जल्द लेगी एक्शन, इन सरकारी कर्मचारियों की नौकरी से होगी छुट्टी !

2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज गए थे आरोपी

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा समेत 4 आरोपियों को कोर्ट ने शुक्रवार को पुलिस रिमांड पर 2 दिन के लिए भेजा था. जिसमें रिमांड खत्म होने से पहले ही आशीष को डेंगू हो गया और वो अस्पताल में भर्ती हो गया. इस मामले में सुमित जायसवाल समेत 4 आरोपी पहले से ही पुलिस की रिमांड पर है. पुलिस के अलावा इस मामले में गठित एसआईटी आशीष मिश्रा समेत दो आरोपियों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

BJP विधायक के बिगड़े बोल, अखिलेश को बताया औरंगजेब व ओपी राजभर को कहा भैंसा

बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में किसान गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक दौरे का विरोध करने इकट्ठा हुए थे. इस दौरान किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें 4 किसान, 3 भाजपा नेता और 1 पत्रकार की मौत हो गई. इस मामले में किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को गाड़ी से रौंदा. जिसको लेकर किसानों ने आशीष पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, अभी तक इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें