लड़की का आरोप- 5 साल से दोस्तों संग खुद भी रेप कर रहा पिता, SP, BSP जिलाध्यक्ष समेत 25 लोग शामिल
- ललितपुर में एक नाबालिग किशोरी ने अपने पिता के साथ 25 लोगों पर रेप का आरोप लगाया है, जिसमें सपा और बसपा के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं. किशोरी का आरोप है कि उसके पिता समेत अलग-अलग लोग पिछले 5 साल से उसका रेप कर रहे हैं. किशोरी ने अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंच मामला दर्ज कराय.

लखनऊ. यूपी के ललिपुप में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहं एक नाबालिग 17 साल की किशोरी ने अपने ही पिता पर 5 साल से रेप करने का आरोप लगाया. पीड़िता के अनुसार, इस दौरान पिता ने कई अलग-एलग लोगों से उसका रेप करवाया. इसमें सपा के जिलाध्याक्ष तिलक यादव और बसपा के जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार शामिल है. किशोरी ने कहा इस दौरान किसी को बताने पर मां को जान से मारने की धमकी देते थे. बेटी ने हिम्मत कर मां के साथ पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल रिपोर्ट के लिए भेज दिया. इसके बाद ही आगे की जांच की जाएगी.
12 साल की उम्र में पिता ने किया पहली बार रेप
किशोरी ने पुलिस को बताया कि जब वो 6 साल की थी, जब पिता ने खेत पर बहाने से बुलाकर उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर मां को मारने की धमकी दी. इसके बाद पिता मां को नशे की दवा देकर मेरे साथ रेप करता रहा. इस दौरान एक दिन स्कूल के बाद वो मुझे एक होटल में ले गया और वहां किसी दूसरे आदमी से मेरा रेप करवाया. किसी से बताने पर मारने की धमकी दी. जिसके बाद पिता लगातार अलग-अलग होटल ले जाकर मेरे साथ रेप करवाता रहा.
सपा और बसपा जिलाध्यक्ष ने भी किया रेप
किशोरी ने बताया कि पिता उसका दूसरों से रेप करवाता रहा. इस दौरान वो मां को नशे की दवा लगातार देता रहा. जब वो घर पहुंचती मां उसे बेहोश मिलती थी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव और बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार ने भी उसके साथ रेप किया.
यूपी BJP का प्रियंका गांधी पर तंज, कार्टून शेयर कर लिखा- रखे व्रत, लगाए जयकारे...
सिर्फ पिता नहीं परिवार के कई सदस्यों ने की दरिंदगी
पीड़िता ने बताया उसके साथ उसके पिता के साथ, ताउ, मौसी के लड़के, तीन चाचा और ताऊ के लड़के समेत अन्य रिश्तेदारों पर रेप का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में राजू यादव, महेंद्र यादव, अरविंद यादव, प्रबोध तिवारी, सोनू समैया, राजेश जैन झोझिया, महेंद्र दुबे, नीरज तिवारी, महेंद्र सिंघई, कोमलकांत सिंघई व तीन अज्ञात समेत 25 लोगों के खिलाफ पुलिस ने रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.
टिंडर डेटिंग ऐप पर मिली लड़की ने मर्चेंट नेवी अधिकारी से हड़पे 5 लाख, पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज
दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
इस मामले में एसपी निखिल पाठक ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. किशोरी के बयान कराए जाएंगे. साथ ही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच करेगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, दोनों जिलाध्यक्ष ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया.
अन्य खबरें
कंजक पूजने के बाद ही सफल होता है नवरात्रि का व्रत, इस विधि से करें कन्या पूजन
दुर्गा पूजा पर हुड़दंगी बाइक सवार ने महिला और पेंटर को मारी टक्कर, युवक की मौत
आगरा रहस्यमयी बुखार के चपेट में आया, एक दिन में 7 मासूम बच्चों की जान गई
समाजवादी विजय यात्रा में बोले अखिलेश- सपा सरकार में बाबा, बुल व बुलडोजर होंगे गायब