मायावती के एक्शन के बाद बोले लालजी वर्मा- बसपा का वफादार सिपाही हूं
- पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप पर बसपा से निकाले गए नेता लालजी वर्मा ने सफाई दी है. लाल जी कर्मा ने कहा है कि कोरोना संक्रमित होने की वजह से वह यूपी पंचायत चुनाव में पार्टी के लिए काम नहीं कर सके थे. वह बसपा के वफादार सिपाही के तौर पर काम करते रहेंगे.

बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए नेता लालजी वर्मा ने सफाई पेश की है. लालजी वर्मा का कहना है कि वह कोरोना संक्रमित होने की वजह से यूपी पंचायत चुनावों में संक्रिय रूप से काम नहीं कर पाए थे. लेकिन वह आगे भी पार्टी के वफदार सिपाही बनकर सेवा करते रहेंगे. वर्मा ने कहा कि उनकी किसी दूसरी पार्टी में जाने का कोई इरादा नहीं है. बता दें कि लालजी वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप पर पार्टी से निकाला गया है.
बसपा से निकाले जाने के बाद लालजी वर्मा ने अपने बयान में कहा कि मुझे खुद नहीं पता कि पार्टी से क्यों निकाला गया है. जिला पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित हो गया था. पीजीआई में ऑक्सीजन सपोर्ट पर था. अस्पताल में भर्ती होने के दौरान बहन जी ने फोन कर मेरा हाल चाल लिया था. साथ ही आराम करने की सलाह दी थी. बीमारी के चलते ही पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के लिए काम नहीं कर पाया.
आजम खान की सेहत में हो रहा सुधार, लेकिन संक्रमण बरकरार, जानें क्या बोले डॉक्टर
समाजवादी पार्टी में जाने के सवाल पर लाल जी वर्मा ने कहा कि उनकी किसी दूसरी पार्टी में जाने का कोई इरादा नहीं है. मुझे पहले भी कई पार्टियों ने बुलाने की कोशिश की. लेकिन नहीं गया. अब क्या जाउंगा. मैं बसपा के लिए काम करता रहूंगा. अगला कदम क्या होगा पर लालजी वर्मा ने कहा कि मैं बहन जी से मिलने की कोशिश कर रहा हूं ताकि उनकी गलतफहमी दूर कर सकूं.
UP में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 5 CMO समेत 13 मेडिकल अफसरों का हुआ तबादला
अन्य खबरें
आजम खान की सेहत में हो रहा सुधार, लेकिन संक्रमण बरकरार, जानें क्या बोले डॉक्टर
UP में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 5 CMO समेत 13 मेडिकल अफसरों का हुआ तबादला
यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जानें फुल डिटेल्स
सपा MP का बेतुका बयान- कोरोना का खत्मा चाहते हो तो अल्लाह से माफी मांगो