लखनऊ में किराएदार से परेशान होकर मकान मालिक ने सड़क पर फेंका सामान, हुआ फरार

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 7:06 AM IST
  • लखनऊ के तालकटोरा के राजाजीपुरम में बीते गुरुवार एक मकान मालिक द्वारा किराएदार से परेशान होकर उसका सामान बाहर फेंकने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, मकान मालिक घर में ताला लगाकर कहीं भाग भी गया है.
किराएदार से परेशान होकर उसका सामान बाहर फेंकने का मामला सामने आया है

लखनऊ. लखनऊ के तालकटोरा के राजाजीपुरम में बीते गुरुवार एक मकान मालिक द्वारा किराएदार से परेशान होकर उसका सामान बाहर फेंकने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, मकान मालिक घर में ताला लगाकर कहीं भाग भी गया है. मकान मालिक का नाम ओमकार साहू है, जो कि उन्नाव मोहान का रहने वाला है. राजाजीपुरम सेक्टर 11 में उसका तीन मंजिला मकान है, जिसमें नीचे मंजिल पर ऑटो चालक अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था.

बताया जा रहा है कि राजीव गुप्ता ने बीते 2020 में फरवरी माह में ओमकार के यहां किराए पर रहने के लिए आया था. लेकिन राजीव गुप्ता द्वारा न तो किराया ही दिया जा रहा था और न ही वेरिफिकेशन के लिए अपनी आईडी दी गई थी. इस बात को लेकर मकान मालिक ने उससे घर भी खाली करने के लिए कहा, लेकिन राजीव ने घर खाली नहीं किया. ऐसे में ओमकार साहू किराएदार से परेशान हो गआ और अपने परिवार व अन्य लोगों के साथ अपने मकान पहुंचा.

मकान मालिक ओमकार साहू ने राजीव का सामान निकालकर बाहर फेंक दिया और घर में भी ताला लगा दिया. इसके बाद वह मौके से भाग निकला. वहीं, किराएदार राजीव गुप्ता ने मकान में लगा ताला हथौड़े से तोड़ दिया और सारा सामान अंदर रख दिया. राजीव गुप्ता ने आरोप भी लगाया कि मकान मालिक ने अपने बेटे और 10 से 12 अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और कमरे में रखा सामान भी बाहर फेंक दिया. मामले की सूचना पाते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई और मालिक ओमकार साहू को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस द्वारा मामले में छानबीन भी की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें