एनटीए यूपीसीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 10 मई होगी लास्ट डेट

Smart News Team, Last updated: Tue, 27th Apr 2021, 2:33 PM IST
एकेटीयू के फार्मेसी, मैनजमेंट और इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए यूपीसीईटी की आवेदन की तिथि अब 10 मई कर दी गई है. इसके अलावा आवेदन की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 10 मई ही रखी गई है.
एनटीए यूपीसीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई होगी. 

लखनऊ. डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फार्मेसी, मैनजमेंट और इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) के लिए आवेदन तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 10 मई कर दी गई है. इसके लिए अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा की तारीख भी 8 जून से बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है. आपको बता दें कि यूपीसीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं.

यूपी पंचायत चुनाव 2021 तीसरा चरण अपडेट: 20 जिलों में 62.35 फीसदी पोलिंग

जानकारी के अनुसार यूपीसीईटी 2021 के आवेदन की तिथि 1 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 मई कर दी गई है. इसके अलावा आवेदन की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 10 मई ही रखी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें