लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक परीक्षा के फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च
- स्नातक की वार्षिक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम जारी हो गया है. बीए, बीएससी, बीकॉम (सेकेंड और थर्ड ईयर) के अलावा अन्य डिप्लोमा कोर्सेज के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई है.

लखनऊ: स्नातक की वार्षिक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम जारी हो गया है. बीए, बीएससी, बीकॉम (सेकेंड और थर्ड ईयर) के अलावा अन्य डिप्लोमा कोर्सेज के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई है. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर छात्र-छात्राएं अपना फॉर्म भर सकते हैं.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए एम सक्सेना के निर्देश के मुताबिक कोरोना के कारण साल 2020 की मुख्य परीक्षा में जो छात्र एग्जाम में शामिल नहीं हुए थे, उनको भी मुख्य परीक्षा में बैठाया जाएगा. ऐसे छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म और परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. भूतपूर्व छात्रों को फार्म भरकर शुल्क जमाकर परीक्षा फार्म को संबंधित फैकल्टी में जमा करना होगा.
बीजेपी MLC ने CM योगी को लिखा पत्र, विकास दुबे के परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि महाविद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं को भरे हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की कॉपी और परीक्षा शुल्क अपने कॉलेज में जमा करना होगा. परीक्षा नियंत्रक ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि छात्रों के ऑनलाइन फॉर्मों की सूची के साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा कर 3 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा कर दें.
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू का विचार नहीं
लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं exam.luonline.in और www.lkouniv.ac.in की वेबसाइट पर जाकर अपना-अपना फॉर्म भर सकते हैं. उसके बाद शुल्क जमा कर उसकी कॉपी फैकल्टी में जमा कर दें.
अन्य खबरें
लखनऊ यूनिवर्सिटी: मेगा जॉब फेयर का रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 हजार नौकरियों का लक्ष्य
लखनऊ सर्राफा बाजार में स्थिर रहा सोना चांदी की कीमतें बढ़ी, सब्जी मंडी रेट
लखनऊ: CM योगी ने रैपिड रेल निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश